covid vaccination/जिला चिकित्सालय रतलाम में कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा प्रारंभ
रतलाम,02 सितंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम जिले में सभी आमजन को कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला चिकित्सालय रतलाम में ओपीडी पर्ची काउंटर के पास कोविड वैक्सीनेशन की सुविधा प्रारंभ की गई है।
जिला चिकित्सालय रतलाम रेडक्रॉस द्वारा संचालित सोनोग्राफी सेंटर, बाल चिकित्सालय के रिनोवेशन संबंधी कार्य, आयुष्मान हेल्प डेस्क, कोविड वैक्सीनेशन काउंटर का एडीएम श्रीमती जमुना भिडे एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन ने सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाऐं सुधारने के निर्देश दिए।
उन्होने जिला चिकित्सालय में बन रहे आयुष्मान कार्ड काउंटर का भी निरीक्षण किया और फलैक्स एवं माईकिंग की सुविधा करते हुए आगंतुकों को सूचना प्रदान करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सलय रतलाम के ओपीडी कक्ष में पात्र हितग्राहियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की निशुल्क सुविधा उपलब्घ कराई गई है । कोई भी आवेदक अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी का परीक्षण कराकर पात्र होने की दशा में निशुल्क आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकते है ।
कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी जिला चिकित्सालय रतलाम की ओपीडी पर्ची काउंटर के पास 18 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही अपने मोबाईल और आधार कार्ड के आधार पर कोविड वैक्सीनेशन प्रतिदिन करा सकते है। निरीक्षण के समय सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर आरएमओ डॉ. योगेश नीखरा एवं डॉ. रजत दुबे , लोकेश वैष्णव उपस्थित रहे ।