November 23, 2024

Corona vaccination dryer successfully: कोरोना वेक्सीन के लिये 3 केन्द्रों पर सफलतापूर्वक ड्राय रन संपन्‍न

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 95 व्यक्तियों पर की वेक्सीन रिहर्सल

रतलाम,08 जनवरी (इ खबरटुडे)। कोरोना वेक्सीनेशन के लिये 8 जनवरी को रतलाम के 3 वेक्सीनेशन केन्द्रों पर ड्राय रन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कोविन एप पर वेक्सीनेशन के लिये चुने गये 95 व्यक्तियों के सफलतापूर्वक ड्राय रन में (रिहर्सल में) वेक्सीनेशन होने के आँकडे 11 बजे के बाद ऑनलाइन प्रदर्शित होने लगे।

कलेक्टर रतलाम गोपालचंद्र डाड तथा एसपी गौरव तिवारी ने मेडिकल कॉलेज तथा बाल चिकित्‍सालय रतलाम स्थित वेक्सीनेशन केन्द्र पहुँचकर ड्राय रन की प्रक्रिया का जायजा लिया। वेक्सीनेशन रिहर्सल के लिए पहुँचे व्यक्तियों और वेक्सीनेशन टीम के अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की।

वेक्सीनेशन केन्द्र मेडिकल कॉलेज में 41, बाल चिकित्‍सालय में 24 और सिविल अस्‍पताल जावरा में 30 अधिकारियों, कर्मचारियों पर ड्राय रन किया गया। इन 3 वेक्सीनेशन केन्द्रों पर जिनका वेक्सीनेशन किया जाना था, उनका पूर्व में चयन कर लिया गया था। इसके साथ ही उन्हें वेक्सीनेशन की तारीख, वेक्सीनेशन केन्द्र और समय की जानकारी एसएमएस द्वारा दी गई थी।

कोविड-19 वेक्सीनेशन के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन सुनिश्चित करते हुए 8 जनवरी की सुबह 9 बजे से ड्राय रन शुरू किया गया। वेक्सीनेशन केन्द्र पर व्यक्तियों के पहुँचने पर उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बैठाने, वेक्सीनेशन के लिये तैयार करने की व्यवस्था की गई थी, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, हैंडवॉश और मास्क पहनने सहित अन्य प्रोटोकॉल्स का पालन किया गया।

वेक्सीनेशन के लिये भेजने से पहले व्यक्ति का इन्फ्रारेड टेम्प्रेचर और पल्स ऑक्सीमीटर से परीक्षण किया गया, इसके बाद संबंधित की पहचान का सत्यापन कर प्रतीक्षा कक्ष में रखा गया। उन्हें वेक्सीनेशन के संबंध में जरूरी संदेश भी दिये गये। वेक्सीनेशन कक्ष में एक-एक व्यक्ति को क्रम से प्रवेश दिया गया, जहाँ पर उनका वेक्सीनेशन करने वाले कार्यकर्ता ने रिहर्सल वेक्सीनेशन किया।

टीकाकरण कक्ष में टीकाकरण करने वाले वैक्‍सीनेटर अधिकारी ने लोगों को टीकाकरण कराने के बाद भी मास्‍क लगाने, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने और अपने हाथों की नियमित धुलाई करने को कहा। इसके बाद वेक्सीनेशन कक्ष से वेक्सीनेट होने के बाद आये व्यक्ति को आब्जरवेशन रूम में रखा गया। आब्जरवेशन रूम में सभी व्यक्तियों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ 30 मिनट तक रोका गया।

आब्जरवेशन रूम में चिकित्सकों का स्टॉफ ऐसी सभी औषधियों के साथ मौजूद रहा, जिनसे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट कंट्रोल किया जा सकता था। आधा घंटा पूरा होने के बाद वेक्सीनेट किये गये व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य और घर जाने के लिये तैयार थे। उनके मोबाइल पर एक संदेश, आपको कोविड-19 वेक्सीन की पहली डोज़ 8 जनवरी 2021 को सफलतापूर्वक किये जाने की जानकारी दी गई। यह संदेश कोविन एप पर भी प्रदर्शित हो रहा है। इसी प्रकार का संदेश रतलाम में जिन 95 व्यक्तियों को ड्राय रन में कोविड-19 का रिहर्सल वेक्सीनेशन किया गया, उन सभी के मोबाइल पर यह संदेश भेजा गया।

कलेक्‍टर श्री डाड ने आगामी समय में होने वाले टीकाकरण के विषय में सभी आवश्‍यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। केन्‍द्र पर डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. शशि गांधी, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, डॉ ध्रुवेंद्र पांडे, डॉ. जितेन्‍द्र गुप्‍ता, डीपीएम डॉ. अजहर अली, डब्‍ल्‍यू एचओ के जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. रितेश बजाज, डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. गौरव बोरीवाल, लोकेश वैष्‍णव, नईम खान, सैययद अली,निलेश चौहान सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। वेक्सीनेशन केन्द्रों पर पेयजल सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ और प्रोटोकॉल के संबंध में जानकारी को प्रदर्शित किया गया था।

You may have missed