June 26, 2024

Corona Update 25 May-मंगलवार भी रहा राहत भरा,केवल 52 कोरोना पाजिटिव मरीज मिले,एक महिला की मौत

रतलाम,25 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण के मामले में अब लगातार राहत भरी खबरें मिल रही है। मंगलवार को भी सोमवार की ही तरह कोवल 52 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए। जबकि एक महिला की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिले में कुल बावन मरीज पाजिटिव मिले है। इनमें से रतलाम शहर के केवल सौलह मरीज है,जबकि अन्य मरीज जिले के ग्र्रामीण इलाकों व शहरों के है। मंगलवार को रेल नगर निवासी एक 33 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण से मौत होने की खबर है।

You may have missed