November 24, 2024

Corona entry:कोरोना तीसरी लहर की आशंका, 24 घंटे में सामने आए 44230 नए केस; 555 मरीजों की मौत

नई दिल्ली,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 44,230 केस सामने आए हैं। वहीं 555 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 42,360 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोने की दूसरी लहर में केस कम पड़े हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आंकड़ा 30000 और 40000 के बीच बना हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,भारत में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 15 लाख 72 हजार 344 हो गई है,जबकि 4 लाख 23 हजार 217 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 42360 लोग ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 3 करोड़ 7 लाख 43 हजार 972 हो गई है और कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 5 हजार 155 है।

सीडीएससीओ की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सिफारिश की है कि क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी), वेल्लोर को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के बनाए इन टीकों के मिश्रण का नैदानिक ​​​​परीक्षण यानी क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी जाए। इससे पहले मिक्स एंड मैच फॉर्मूला का इस्तेमाल इबोला और एड्स के खिलाफ किया जा चुका है।

केरल में है सबसे बड़ा खतरा
केरल में कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। राज्य में पिछले 3 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं। केरल में 29 जुलाई को 24 घंटे में 22064 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इससे पहले 27 जुलाई को 22129 और 28 जुलाई को 22,056 केस आए थे।

You may have missed