mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

Mahakumbh : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, मौके पर कई फायर बिग्रेड

प्रयागराज,19जनवरी(इ खबर टुडे)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना सामने आई है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास सिलेंडर फटने से आग लग गई थी।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि 18 से 20 टेंट आग में जलकर खाक हो गये हैं। वहीं घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

आग से कोई हताहत नहीं
आग की घटना को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सेक्टर 19 में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां, अग्निशमन प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया. आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सिलेंडर फटने से लगी आग
पुलिस ने बताया कि सेक्‍टर 19 में सिलेंडर फटने से आग लगी थी। घटना के बाद पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर फायर ब्रिगेड का गाड़ियां पहुंच गई है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. ने के उपाय किए जा रहे है।

Related Articles

Back to top button