December 26, 2024

Corona Meter : थोड़ी राहत! 24 घंटे में संक्रमण के 3,11,170 नए मामले,4,077 मौत,कांग्रेस के राज्यसभा सांसद का निधन

corona death

नई दिल्‍ली,16 मई (ई खबर टुडे)। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. हालांकि शनिवार को आये आंकड़ों से थोड़ी राहत है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी है.लेकिन पहले की तुलना में दिल्ली, महाराष्ट्र सहित देशभर में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर नजर आने लगी है.भारत में 25 दिनों के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे कम 3.11 लाख मामले आए जबकि 4,077 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 2,70,284 पर पहुंच गई. कोरोना वायरस ने कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव सातव की जान ले ली

कोरोना संक्रमण के 3,11,170 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना संक्रमण के 3,11,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,46,84,077 हो चुकी है. 4,077 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,70,284 हो गई है.

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव सातव का निधन

कोरोना वायरस ने कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजीव सातव की जान ले ली. जानकारी के अनुसार उनका इलाज महाराष्ट्र के पुणे अस्पताल में चल रहा था. रविवार तड़के उनके निधन की सूचना आई. राजीव सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे.

उप राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दुख जताया

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सांसद राजीव सातव के निधन पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट किया, “वह एक सक्रिय सांसद थे और लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध थे।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव सातव के निधन पर संवेदना जताई। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा ‘ राजीव सातव की मौत से गहरा धक्का लगा, वह एक दमदार नेता थे, उनके परिवार, समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं है ‘

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds