January 24, 2025

Railway news : यात्रियों के लिए सुविधा, दो जोड़ी ट्रेनों का खाचरोद स्टेशन पर ठहराव

train

रतलाम,09 मार्च(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते खाचरोद रेलवे स्‍टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है जिसका शुभारंभ 10 मार्च, 2024 को माननीय सांसद उज्‍जैन अनिल फिरोजिया एवं अन्‍य गणमान्‍य अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

10 मार्च, 2024 से इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20957 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस का खाचरोद आगमन/प्रस्‍थान 19.21/19.23 बजे एवं 11 मार्च, 2024 से नई दिल्‍ली से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20958 नई दिल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस का खाचरोद आगमन/प्रस्‍थान 03.39/03.41 बजे होगा।

इसी प्रकार 10 मार्च, 2024 से मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12925 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर पश्चिम एक्‍सप्रेस का खाचरोद आगमन/प्रस्‍थान 22.14/22.16 बजे एवं 10 मार्च, 2024 से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस का खाचरोद स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 03.53/03.55 बजे होगा।

You may have missed