November 22, 2024

Ganesh Puja: बेंगुलरू के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा पर विवाद, कपिल सिब्बल बोले- इससे साम्प्रदायिक तनाव होगा

बेंगलुरु,30अगस्त(इ खबर टुडे)। बेंगलुरु के ईदगाह मैदान गणेश पूजा की अनुमति देने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। राज्य के वक्फ बोर्ड इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जहां मंगलवार को सुनवाई होगी। वक्फ बोर्ड की ओर से वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल पैरवी करेंगे।

कपिल सिब्बल का कहना है कि इससे साम्प्रदायिक तनाव फैलेगा। यह पूरा मामला बेंगलुरु के चामराजपेट स्थित ईदगाह मैदान का है। यहां गणेश चतुर्थी उत्सवों को अनुमति देने संबंधी कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले को राज्य के वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट
वक्फ बोर्ड की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। सिब्बल ने कहा कि क्षेत्र में अनावश्यक धार्मिक तनाव पैदा किया जा रहा है। संक्षिप्त सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत मामले पर मंगलवार को सुनवाई के लिए तैयार हो गई।

पिछले हफ्ते हाई कोर्ट ने ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव की अनुमति प्रदान करते हुए कहा था कि सरकार वहां उत्सव की अनुमति प्रदान कर सकती है। राज्य सरकार ने यथास्थिति बनाए रखने के 25 अगस्त के अंतरिम आदेश को चुनौती देते हुए अपील दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश में संशोधन किया और राज्य सरकार को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मैदान के सीमित अवधि के लिए इस्तेमाल संबंधी आवेदन पर विचार करने और उचित आदेश जारी करने की अनुमति प्रदान कर दी थी।

You may have missed