Mangalore Mosque : ज्ञानवापी के बाद मंगलौर में विवाद, मस्जिद के नीचे ‘मंदिर’ मिलने का दावा, कोर्ट ने मरम्मत पर लगाई रोक
मंगलुरु,25मई(इ खबर टुडे)। कर्नाटक के मंगलुरु के बाहरी इलाके गुरुप्रा तालुक में एक पुरानी मस्जिद की मरम्मत के दौरान मलबा हटाए जाने पर मंदिर जैसा वास्तुशिल्प डिजाइन मिलने पर इलाके में तनाव बढ़ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां मलाली मार्केट में चर्चित मलाली जुमा मस्जिद के आसपास मरम्मत का काम चल रहा था और इसी दौरान जब मलबा हटाया जा रहा था तो मस्जिद के नीचे मंदिर जैसी वास्तु डिजाइन के अवशेष मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार तक के लिए धारा 144 लागू कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने विवादित स्थल के 500 मीटर के क्षेत्र में 24 मई की सुबह 8 बजे से 26 मई की सुबह तक धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान जुमा मस्जिद इलाके में भीड़ जमा होने पर रोक लगाई गई है। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
विहिप व बजरंग दल ने किया तांबूल प्राशन
मंदिर जैसी वास्तु डिजाइन मिलने के बाद मलाली मार्केट में श्री रामंजनेय भजन मंदिर में विहिप और बजरंग दल ने ‘तांबुल प्राशन’ किया। सूत्रों के मुताबिक मस्जिद के जीर्णोद्धार के दौरान मंदिर के प्रमाण मिले हैं। यह जीर्णोद्धार मस्जिद कमेटी द्वारा कराया जा रहा था। इस मामले के खुलासे के बाद हिंदू संगठनों ने प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। स्थानीय लोग भी दावा करते हैं कि आज जिस स्थान पर मस्जिद है, वहां पहले मंदिर था। विहिप नेताओं ने जिला प्रशासन से दस्तावेजों के सत्यापन तक काम रोकने और पुरातात्विक सर्वे कराए जाने की भी मांग की है। वहीं स्थानीय प्रशासन का कहना है कि भू-अभिलेख के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र के सतारा में अफजल खान की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई
इधर महाराष्ट्र में राज ठाकरे की ओर से दिए गए विवादित बयान के कारण सतारा जिले के प्रतापगढ़ की तलहटी में अफजल खान की कब्र पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र सरकार ने कब्र की सुरक्षा के लिए 50 जवान और 15 क्यूआरटी जवान तैनात कर दिए हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने शिवाजी महाराज के दुश्मन अफजल खान और औरंगजेब की कब्र को जमींदोज करने की धमकी दी है।