December 25, 2024

आगर रोड पर कार – कंटेनर की आमने सामने भिडंत,3 युवकों की मौत 3 घायल

ujjain accident

उज्जैन,05 मार्च (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। रविवार दोपहर में इंदौर से सोयत शादी में जा रहे युवकों की कार आगर रोड पर निपानिया गोयल के समीप सामने से आ रहे कंटेनर से भिड गई । दुर्घटना में कार में सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के अनुसार जिला अस्पताल ले जाने के दौरान इनमें से तीन को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं 3 घायल की स्थिति स्थिर है।पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नगालेंड पासिंग कंटेनर को बरामद किया है।

दुर्घटना इंदौर –कोटा अंतरप्रांतीय मार्ग पर घट्टिया थाना अंतर्गत उज्जैन से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम निपानिया गोयल के समीप हुई। सभी युवक कार में सवार होकर अपने मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से सोयतकला जा रहे थे। सामने से आ रही एक बस को क्रास करने के दौरान उसके पीछे से आ रहे कंटेनर और  कार में आमने सामने से भिडंत हो गई।

थानाप्रभारी चौहान बताते हैं कि उन्हे कंट्रोल रूम से दुर्घटना की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी 6 गंभीर घायलों को ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल उज्जैन भेजा था। जिला अस्पताल में इमरजेंसी में डाक्टर ने  श्रवण उम्र 34 वर्ष निवासी हरदा , विराट उम्र 22 वर्ष निवासी हरदा , विनायक कामले उम्र 26 वर्ष निवासी विजयनगर इंदौर को मृत घोषित कर दिया।

तीनों के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा गया है । इनके घायल तीन साथी कमलेश पिता भागीरथ सिंह 26 वर्ष निवासी हरदा हाल मुकाम इंदौर , रामलाल पिता गोविंद उम्र 24 वर्ष निवासी हरदा ,अप्पा पांडू पिता दिगंबर पांडू उम्र 29 वर्ष निवासी इंदौर है जिनकी स्थिति अब सामान्य है।

मृतक एवं घायल सभी रिलायंस कंपनी में कार्यरत है ।  यह भी सामने आ रहा है कि  कंटेनर की टक्कर के पूर्व एक बस द्वारा कार को टक्कर मारी गई थी। कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds