January 23, 2025

Indore crime: दंगे भड़काने की साजिश करने वाले चारों आरोपियों के पाकिस्तान से संपर्क

polic

इंदौर,31अगस्त(इ खबर टुडे)। दंगे भड़काने की साजिश करने वाले आरोपितों के संपर्क पाकिस्तान से मिले हैं। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त किए थे, जांच में पाया गया कि वाट्सएप पर आरोपियों की पाकिस्तान के लोगों से संपर्क होता है। पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं, पुलिस इन नंबरों की जानकारी निकाल रही है। आरोपी अल्तमश खान, मो. इमरान अंसारी, जावेद खान और सैयद इरफान अली के मोबाइल में कई लोगों से की गई काल रिकार्डिंग भी मिली है। पुलिस उन काल रिकार्डिंग को एक-एक कर सुन रही है। साथ ही आरोपियों का डाटा भी रिकवर किया जा रहा है। जो डाटा डिलिट हो गया है उसे भी तकनीकी टीम के माध्यम से मोबाइल में वापस लिया जाएगा।

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी 30 अगस्त तक रिमांड पर थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपितों को चार दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जब जांच की तो आरोपियों के सांप्रदायिक दंगे करवाने के मामले में जानकारी मिली।

चारों ही आरोपी कट्टर विचारधारा के हैं और वह जमात से भी जुड़े हैं। इसी सिलसिले में वह बाहर भी जाते रहे हैं। इन आरोपितों के करीब 40 वाट्सएप ग्रुप हैं, जिन पर इस तरह की भड़काऊ सामग्री है। पुलिस ने इनके घरों पर भी दबिश दी थी। एसपी ने बताया कि आरोपीयो ने जिन लोगों से बातचीत की है, बातचीत में सांप्रदायिक मामले भड़काने या इस तरह का अन्य कोई मामला सामने आता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर आरोपी बढ़ाए जाएंगे।

You may have missed