December 25, 2024

कांग्रेस चुनाव भारत में लड़ रही और प्रशंसा पाकिस्तान की करती है, ऐसे गद्दारों को भाजपा और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी – चुनाव प्रचार के आखरी दिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम में किया महाजनसंपर्क

yadav jansampark1

रतलाम, 11 मई (इ खबर टुडे ) । मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर प्रचार के लिए रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में महाजनसंपर्क किया। रथ पर प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा मौजूद रहे।

महाजनसंपर्क की शुरुआत शहीद चौक शहर सराय से हुई। डॉ. यादव जब यहां पहुंचे तो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ मंच से उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद महाजनसंपर्क की शुरुआत हुई और मुख्यमंत्री डॉ. यादव रथ में सवार होकर निकले। उन्होंने रानी जी का मंदिर, नाहरपुरा, डालू मोदी बाजार, माणक चौक, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी होकर धान मंडी स्थित रानी जी का मंदिर तक महा जनसंपर्क किया। रानी जी के मंदिर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आमजन को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत को कोई ताकत रोक नहीं सकती। कांग्रेस के लोग चुनाव भारत में लड़ रहे है और प्रशंसा पाकिस्तान की करते है। ऐसे गद्दारों को भाजपा और देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। ये चुनाव भारत के भविष्य का चुनाव है। दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से चुनने का चुनाव है। चुनाव में हम सब देख रहे है कांग्रेस के प्रत्याशी मैदान छोड़कर भाग रहे है। कांग्रेसियों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। लेकिन आदमी उनका भागें, मैदान वह छोड़े और गलती भाजपा की बता रहे है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह एक ऐसे रॉकेट है, जिन्हे लांच करो तो ऊपर जाता ही नहीं है, सिर्फ नीचे गिरता है। 2014 के चुनाव में देखा, फिर 2019 में देख लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कल जमानत कराकर आए है और कह रहे है कि मैं इस देश को तानाशाही से मुक्त कराउंगा। कोई और आदमी होता तो जेल से बाहर ही नहीं आता लेकिन यह सारे एक ही थैली के चट्टे-बट्टे है, जो लगातार निष्कलंक नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे है। मोदी सरकार में एक नंबर का काम करने वाले लगातार आगे बढ़ रहे है जबकि कांग्रेस में प्रधानमंत्री कहते थे कि हम एक रूपया भेजते है और 15 पैसा मिलता है। आज नरेंद्र मोदी सरकार में हर किसान के खाते में पूरा सौ प्रतिशत 6 हजार पहुंच रहा है।

डॉ. यादव ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने कहा है कि जीओ और जीने दो और इसी तर्ज पर कोरोना काल में सभी को टीके लगे है। कुछ लोगों ने कहा था कि मोदी का टीका नहीं लगाएंगे लेकिन जब टीके से लोगों की जान बची तो रात 12 बजे जाकर टीका लगवाया। मोदी जी ने देश भी बचाया और दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में टीके के माध्यम से जान बचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित लोगों को 13 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का संकल्प दिलाया।

महाजनसंपर्क के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप एवं प्रत्याशी श्रीमती चौहान के साथ रथ में सवार नेताओं का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भाजपा के विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ के साथ व्यापारिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों ने मंचों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने डालूमोदी बाजार पर साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। महाजनसंपर्क में भाजपा के जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds