January 11, 2025

कांग्रेस का आरोप- तराना में भाजपा मतदाता सूची में फर्जीवाडा कर रही, करंज में ऐसे कई मतदाता मिले जो सांवेर के मतदाता हैं, प्रकरण दर्ज हो

ujjain

उज्जैन,28अगस्त(इ खबर टुडे/ब्रजेश परमार)। तराना विधानसभा के ग्राम करंज में फर्जी मतदाताओं का मामला कांग्रेस ने पकड़ा है। तराना कांग्रेस विधायक महेश परमार वहां विधानसभा की चुनाव की तैयारियों में लगे हैं उन्हें घेरने के लिए भाजपा का षड्यंत्र सामने आया हैं। ग्राम करंज में कई मतदाता के नाम ऐसे सामने आए जो अन्य विधानसभाओं में भी मतदाता है। ग्राम सरपंच ने वहां. एसडीएम व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री बोरासी को लिखित आपत्ति दी उसके बावजूद भी उनके नाम कम नहीं किए जा रहे हैं।

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विवेक गुप्ता एडवोकेट ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम उप निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कवचे एवं तराना एसडीएम श्री बोरासी के संज्ञान में मामला मय प्रमाण देकर उनसे विस्तृत चर्चा करते हुए शिकायत की है। साथ ही मतदाता सूची में ऐसे नामों को कम करने अन्यथा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम धारा 18, 19 के तहत ऐसे फर्जी मतदाताओं पर मुकदमा कायम करने की मांग की है। उप निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कवचे ने कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विवेक गुप्ता को आश्वस्त किया है कि वे कार्यवाही करेंगे। उनका आरोप है कि यह सब भाजपा कार्यकर्ता परिवार है और इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी ही इस तरह से फर्जीवाड़ा करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रही है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वे निर्वाचन आयोग में मामला ले जाएंगे।

ये है मामला
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार करंज की मतदाता सूची में दर्ज कई मतदाताओं के नाम सांवेर विधानसभा में भी मतदाता सूची में मौजूद हैं। ऐसे मतदाताओं ने सांवेर विधानसभा से बिना नाम कटवाए तराना विधानसभा में नाम जुड़वा लिए हैं और सांवेर के रहवासी होकर तराना में वोट करना चाहते हैं।

व्हाटसप पर शिकायत मिली है।हमारे तराना ए आर ओ ने ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी किया हुआ है। ऐसे मतदाताओं के जवाब के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। – महेन्द्र कवचे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी, उज्जैन

You may have missed