January 23, 2025

कलेक्टर श्री बाथम ने धराड में मतदाता जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी

Matdata Jagrukta_Rally_1

रतलाम,30 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले के ग्राम धराड में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली धराड़ के मोहल्लों एवं मुख्य चोराहां से होते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।

इस अवसर पर एसडीएम त्रिलोचन गौड़, स्वीप नोडल अधिकारी तहसीलदार पिंकी साठे एवं सहायक नोडल योगेश सरवाड, नायब तहसीलदार मनोज चौहान, निर्वाचन सुपरवाइजर ग्रामीण विक्रम राठौर, संकुल धराड़ के अमृतलाल जैन, कैलाश देवडा, राजेद्र चौहान, रमेश वसुनिया, जनशिक्षक जितेन्द्र डामर, स्वीप टीम से सुनील कुमार गोंड़, लक्ष्मण मालवीय, आशीष मिश्रा, रितेश पंवार, अशोक व्यास एवम् जनशिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया तथा मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

You may have missed