April 26, 2024

बार-बार चेतावनी के बावजूद सीएम हेल्पलाइन में परफॉर्मेंस नहीं सुधारने पर कलेक्टर ने पांच अधिकारियों की विभागीय जांच के दिए निर्देश

रतलाम 20 मार्च (इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में बार-बार चेतावनी के बावजूद परफॉर्मेंस नहीं सुधारने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सख्त नाराजगी व्यक्त की गई। कलेक्टर ने विगत 4 माह से खराब परफॉर्म करने वाले विभागीय अधिकारियों की विभागीय जांच के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।कलेक्टर द्वारा वित्त, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम, वन विभागों के अधिकारियों की विभागीय जांच के निर्देश दिए जिनके द्वारा लगातार निर्देशों के बावजूद सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में कार्य ठीक से नहीं किया गया है।

वित्तीय वर्ष समाप्ति के दृष्टिगत कलेक्टर ने शासन प्रायोजित स्वरोजगार योजनाओं, हितग्राही मूलक योजनाओं के लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि उद्यानिकी विभाग को छोड़कर बाकी विभागों ने अच्छा कार्य किया है। उद्यानिकी विभाग की पीएम सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना के लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पाई है जिस पर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी श्री वास्कले के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्ति की।

इसके अलावा टंट्या मामा योजना, सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना में भी कुछ प्रकरणों का निपटारा बाकी है जिनके लिए निर्देशित किया गया। बताया गया कि सैलाना विकासखंड में टंट्या मामा योजना के तहत 47 प्रकरणों में हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया है। जनजाति कार्य विभाग द्वारा टंट्या मामा योजना में एक-दो दिन में समस्त प्रकरणों में वितरण करवा लिया जाएगा।आगामी 24 मार्च को रोजगार दिवस आयोजन के संबंध में भी कलेक्टर ने दिशा निर्देश दिए।

24 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा प्रदेश के नीमच से राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा 23 मार्च को आयोजित होने वाली युथ पंचायत का सीधा प्रसारण भी जिले में किया जाएगा जो जिले के महाविद्यालयों के अलावा अन्य स्थानों पर भी होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds