December 26, 2024

Hathras Stampede : सीएम योगी हाथरस के लिए रवाना, 121 लोगों की मौत, आयोजन में 2.5 लाख लोग थे शामिल

download (8)

हाथरस,03जुलाई(इ खबर टुडे)। हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम के समापन के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें अभी तक 121 ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हाथरस हादसे के बाद मामले की जांच जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने आवास पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास से हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं।

आयोजकों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज
मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर समेत अन्य अज्ञात आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज हुआ। सबूत छिपाने की धारा भी लगाई गई है। हाथरस मामले की एफआईआर के मुताबिक आयोजन में ढाई लाख लोग थे। आयोजकों ने 80 हजार लोगों के कार्यक्रम की अनुमति ली थी।

हाईकोर्ट पहुंचा मामला
हाथरस सत्संग में हुई भगदड़ में मौतों का मामला पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की गई लेटर पिटीशन, अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस अरुण भंसाली को भेजा लेटर पिटीशन, लेटर पिटीशन में पूरी घटना की सीबीआई या न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की गई है, घटना की जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड करने और 116 लोगों की मौत की जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बाबा का नाम FIR में नहीं
सरकारी सूत्रों के मानें तो घटना होने के समय बाबा वहाँ से चले गये थे इसलिये FIR में उनका नाम नहीं दूसरी बात ये कीं ऐसे आयोजनों में आयोजक की भूमिका होती है प्रवचन कर्ता का नहीं की कितने लोग आएँगे कैसे बैठेंगे कहाँ खड़े रहेंगे प्रशासन के सम्पर्क में आयोजक ही रहते हैं बाबा नहीं ये सब तर्क है सरकारी सूत्रों के जिसके कारण बाबा पर FIR नहीं हुई है।

हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या और बढ़ गई है। राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक इस हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 121 तक पहुंच गई है। जबकि 28 लोग घायल हैं।

हाथरस भगदड़ पर अलीगढ़ के एएसपी अमृत जैन ने कहा कि, हाथरस जिले में हुए हादसे में 38 शव आए थे। उनमें से 36 शवों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें पोस्टमार्टम के बाद कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 36 शवों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया है। 2 शव अज्ञात हैं, उनकी पहचान के लिए हमने नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आसपास के सभी जिलों और पूरे राज्य में उनकी तस्वीरें जारी की हैं। उनकी पहचान भी जल्द कर ली जाएगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds