CM Street Vendor Scheme : खुशियों की दास्तां,रेखा को मिला स्ट्रीट वेंडर योजना का सहारा
रतलाम 19 फरवरी(इ खबरटुडे)। गरीब कमजोर वर्गों के लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना वरदान साबित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति जिनको छोटे-मोटे काम-धंधों के लिए राशि की जरूरत होती है परंतु राशि के अभाव में वे अपने रोजगार को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं। उनके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण पत्र विक्रेता योजना सशक्त सहारा बनी है। ग्राम हमीरगंज विकासखंड बाजना की श्रीमती रेखा रलोटिया भी उन महिलाओं में सम्मिलित हैं जिनको मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना का मजबूत सहारा मिला है जिससे रोजगार और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में रेखा आगे बढ़ सकी है।
रेखा को गत नवंबर 2020 में मुख्यमंत्री ग्रामीण स्थित वंडर योजना से 10 हजार रूपए की ऋण राशि प्राप्त हुई। बगैर ब्याज के इस ऋण से रेखा ने सब्जी व्यवसाय का कार्य आरंभ किया। खराब आर्थिक स्थितियों में रेखा द्वारा आरंभ किया गया यह कार्य उनके परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है। रेखा प्रतिदिन रतलाम सब्जी मंडी से ताजी सब्जी खरीदकर बाजना में विक्रय करती हैं, उससे उनकी आमदनी 200 से 300 रूपए प्रतिदिन हो जाती है। प्रतिमाह 6 हजार से लेकर 8 हजार रूपए की कमाई हो रही वहीं परिवार खुशहाल हो रहा है। इस अभिनव योजना के लिए रेखा तथा उनका परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देता है।