May 20, 2024

रांची से दिल्ली जाकर गायब हुए सीएम हेमंत सोरेन, तलाश रही ED की टीम, बीएमडब्ल्यू कार जब्त

नई दिल्ली,30जनवरी(इ खबर टुडे)। जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सीएम हेमंत सोरेन की तलाश में जुटी है। लेकिन रांची से दिल्ली गए हेमंत सोरेन गायब हो गए है। ईडी की टीम सुबह सोमवार को हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास पहुंची। लेकिन वे नहीं मिले।

टीम ने कई घंटे तक उनका इंतजार किया। फिर भी नहीं आए। उनके ड्राइवर और स्टाफ को लेकर एक-दो संभावित स्थानों पर भी टीम पहुंची। फिर दिल्ली स्थित झारखंड भवन को भी खंगाला। लेकिन हेमंत सोरेन का पता नहीं चला। सर्च वारंट लेकर पहुंची ईडी की टीम ने उनके आवास में कागजातों को भी खंगाला। करीब 15 घंटे तक छानबीन के बाद रात करीब 10.30 बजे ईडी की टीम उनके आवास से निकली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी की टीम कुछ कागजात और एक बीएमडब्ल्यू कार साथ ले गई।

हेमंत सोरेन ने ईडी को 31 जनवरी को सीएम आवास बुलाया
सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी पर राजनीति से प्रेरित होकर चुनी हुई सरकार को काम करने से रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने ईडी की ओर से 20 जनवरी को पूछे गए सवालों को तथ्यों से परे और गलत करार दिया। साथ ही बजट सत्र की व्यवस्था के बावजूद 31 जनवरी को अपने आवास पर ही बयान दर्ज कराने पर सहमति देते हुए ईडी को ई-मेल भेजा है। अपनी आपत्तियों के बावजूद सीएम ने बयान दर्ज कराने के लिए ईडी को 31 जनवरी को दोपहर एक बजे अपने आवास पर बुलाया है।

जेएमएम का दावा-हेमंत सोरेन दिल्ली से लौट आएंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने नहीं आने पर कई सवाल उठने लगे कि आखिर वे हैं कहां। इस संबंध में जेएमएम के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि हेमंत सोरेन व्यक्तिगत काम से दिल्ली गए हैं। वे दिल्ली में ही हैं। काम होते ही लौट आएंगे। लेकिन दिल्ली में कहां है… इस सवाल का जवाब जेएमएम प्रवक्ता की ओर से नहीं दिया जा सका।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds