January 5, 2025

new cm of gujarat /मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में संभाला कार्यभार, शपथ ग्रहण में अमित शाह भी थे मौजूद

bhupendra patel

गांधीनगर,12 सितम्बर (इ खबरटुडे)।गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल ने सोमवार को गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली।

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद विधायक दल का नेता चुने गए भूपेंद्र पटेल ने शुभ मुहूर्त में 2.20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले उन्होंने स्वामीनारायम मंदिर में जाकर माथा टेका। फिर गाय की पूजा की। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

59 साल के भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांतभाई पटेल है और कार्यकर्ता इन्हें प्यार से दादा कहकर पुकारते हैं। ये पाटीदार समाज से हैं और यहां इनका खासा प्रभाव है। हालांकि जब भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान हुआ तो इस लोगों को भारी आश्चर्य भी हुआ, क्योंकि नए मुख्यमंत्री की रेस में जिन नेताओं के नाम लिए जा रहे थे, उनमें भूपेंद्र पटेल का नाम नहीं था।

वहीं भूपेंद्र पटेल ने सोमवार सुबह डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट बात हुई। इस दौरान नितिन पटेल ने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा है कि खुद को मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने के कारण वे पार्टी नेतृत्व से खफा हैं। उन्होंने कहा, जब मैं 18 साल का था, तब से पार्टी का कार्यकर्ता हूं। पद मिले या न मिले, पार्टी की सेवा करता रहूंगा।

You may have missed