February 1, 2025

City shut down:हिंदूवादी संगठनों ने आज सुबह से ही दमोह शहर कराया बंद

1c4eb025-0fac-43e0-acb9-5fba2c2515a1

दमोह ,11 जनवरी (इ खबर टुडे)। हिंदूवादी संगठनों द्वारा सोमवार को दमोह शहर बंद का आह्वान किया गया था। सुबह से ही संगठन के लोग बड़ी संख्या में बाइक पर सवार होकर शहर के प्रमुख स्थानों की ओर निकले और जो दुकान खुली थीं उन्हें बंद कराया।

हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों का कहना है कि पिछले दिनों अजय मुड़ा नामक युवक की हत्या की गई थी, जिसमें आरोपियों पर गंभीर कार्यवाही नहीं की जा रही है। शहर में जहां-तहां हुए अतिक्रमण पर भी शासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके साथ ही हिंदू संगठनों के सदस्यों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया था जिसमें उन्होंने कसाई मंडी क्षेत्र से आरोपी के अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी यदि कार्रवाई नहीं होती संगठन के सदस्यों ने मुर्शिद बाबा मैदान में आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।

ज्ञापन के बाद प्रशासन ने तत्काल ही कार्रवाई की और उसके बाद लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। तीन दिन पूर्व हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मीट मार्केट हटाने को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया था इसमें स्पष्ट कहा गया था कि यदि तीन-चार दिन के अंदर मीट मार्केट चरयाई बाजार से हटाकर कहीं अन्य जगह शिफ्ट नहीं किया जाता तो संगठन के लोग दमोह बंद कराएंगे इसके अलावा मुर्शिद बाबा मैदान में धरने पर बैठ जाएंगे।

इस दौरान प्रशासन ने मीट मार्केट नहीं हटाया और तय समय के अनुसार आज सुबह से ही हिंदूवादी संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए और स्पीकर के माध्यम से सभी को सूचित किया जा रहा है कि वह अपने-अपने प्रतिष्ठान ना खोलें क्योंकि आज दमोह बंद का आह्वान किया गया है।

हालांकि संगठन के सदस्यों का कहना है कि यह बंद शांतिपूर्ण तरीके से है इसलिए अभी तो कुछ ही दुकानें खुली हैं धीरे धीरे जैसे-जैसे दिन निकलता आएगा और बाजार खुलने का समय होगा उसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेगा या खुला रहेगा। बहर हाल पुलिस प्रशासन इस बंद को लेकर मुस्तैद है और पुलिस बल चौराहों पर तैनात है।

You may have missed