December 26, 2024

MLA Demand जलकर सहित अन्य नगर निगम करो एवं बिजली बिलों की वसूली स्थगित की जाए,शहर विधायक काश्यप ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा,बिना पेनल्टी के 15 से 30 जून तक भरने की छूट देने की माँग

chaitany kasyap

रतलाम,11 मई (इ खबरटुडे)। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने जलकर सहित अन्य नगर निगम करो तथा बिजली बिलों की वसूली स्थगित करने और अप्रेल-मई के बिल 15 से 30 जून तक बिना पेनल्टी के भरने की छूट देने की मांग की है| उन्होंने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है|

विधायक श्री काश्यप के अनुसार जलकर सहित अन्य नगर निगम करो तथा बिजली बिलो के भुगतान की प्रक्रिया से अधिकांश निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवार जुड़े है| लाकडाउन के चलते कई परिवारों की अर्थ व्यवस्था भी प्रभावित हुई है| लगातार लॉकडाउन के चलते ऑफ़लाइन भुगतान हेतु आमजन का घर से निकलना संभव नही है| ऑन लाइन भुगतान व्यवस्था में भी सभी उपभोक्ता शामिल नहीं हो सकते है| इसलिए आम उपभोक्ताओं को बिना किसी पेनल्टी के अप्रेल-मई माह के बकाया नगर निगम करो एवं बिजली बिल के भुगतान स्थगित कर 15 से 30 जून तक बिना पेनल्टी के भरने की छूट प्रदान की जाए| इससे आम जन को पूरा समय मिलेगा, बिल भरने वालों की लाइन नही लगेगी और कोरोना की तीसरी लहर से बचने में भी मदद मिलेगी |

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds