January 21, 2025

Corona curfew/ मध्‍य प्रदेश में एक सप्ताह प्रतिबंध रहेगी सिनेमाघर,कोचिंग संस्थान

cinema

भोपाल,30 जून (इ खबरटुडे)। एक जुलाई से कोरोना कर्फ्यू में और राहत फिलहाल नहीं मिलेगी। सिनेमाघर, कोचिंग संस्थान खोलने सहित अन्य प्रतिबंधों को एक सप्ताह और बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। सात जुलाई को नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है।

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दर में कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में जो राहत दी गई थी, वो सात जुलाई तक बरकरार रहेगी। इस दौरान अनलॉक को लेकर गठित मंत्री समूह की अनुशंसाओं पर शासन द्वारा विचार करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसमें सिनेमाघर, कोचिंग संस्थान खोलने की अनुमति देना शामिल है।

कोविड प्रभावित कर्मियों के स्थानान्तरण में विभाग रखेगा उनका ध्यान : मंत्री भार्गव

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि राज्य शासन की नवीन स्थानान्तरण नीति के तहत कोविड प्रभावित अधिकारी/कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिये विभाग द्वारा अभिनव पहल करते हुए प्रदेश में सबसे पहले अपने विभागीय पोर्टल mppwd.gov.in/covid.aspx पर 5 जुलाई तक कोविड प्रभावित शासकीय कर्मियों की जानकारी मांगी गई है।

You may have missed