January 23, 2025

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण

shivraj

मुख्यमंत्री ने पलसोड़ा में नल जल योजना से घर घर पेयजल आपूर्ति की घोषणा की

रतलाम,04 फरवरी (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रतलाम जिले के प्रवास दौरान समीपस्थ गांव पलसोड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम पंचायत की मांग पर ग्राम पलसोड़ा में नल जल योजना के माध्यम से हर घर को नल द्वारा पेयजल आपूर्ति की योजना बनवाने की घोषणा भी की।

इस मौके पर सांसद गुमान सिंह डामोर , विधायक चेतन्य कश्यप, विधायक राजेन्द्र पाण्डे, विधायक दिलीप मकवाना ,जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा ,जनपद प्रधान संगीता मुकेश मालवीय ,राजेंद्र सिंह लुनेरा ,सरपंच कैलाश चंद्र राठौड़, कलेक्टर गोपाल चंद्र डांड, कमिश्नर उज्जैन संदीप यादव, आईजी उज्जैन राकेश गुप्ता, डीआईजी रतलाम सुशांत सक्सेना एवं जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि पलसोड़ा वासियों ने हमेशा अपना प्यार और आशीर्वाद हमें दिया है। उन्होंने कहा कि पलसोड़ा वासियों का विश्वास टूटने नहीं देंगे और जनता का कल्याण लगातार करते रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी श्री गंगा गिरी जी महाराज का स्वागत एवं सम्मान भी किया।

प्रारंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ पूजन अर्चन कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प हार पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन समुदाय से भेंट कर उनका अभिवादन किया और उनसे मांग पत्र भी लिए।

You may have missed