मध्य प्रदेश

Madhya Pradesh news: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 23हजार से अधिक श्रमिक परिवारों के खाते में करोड़ों की सहायता राशि ट्रांसफर की

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 23 हजार श्रमिक परिवारों के खाते में 550 करोड़ रुपए की सहायता राशि ट्रांसफर कर दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान जैसी बुनियादी आवश्यकताओं के अलावा भी कुछ जरूरतें ऐसी है, जिनके लिए धन की जरूरत होती है। प्रसूति, बीमारी, दिव्यांगता और किसी अपने के गुजरने पर जो मुश्किल वक्त आता है, संबंध योजना उसी मुश्किल वक्त में जरूरतमंद के आंसू पोंछने का काम करती है। इस दौरान सीएम ने प्रदेश के पांच हितग्राहियों से वर्चुअली बातचीत कर परिजनों के गुजरने पर संवेदनाएं भी जताई।

सीएम ने कहा कि परिश्रम से अपने परिवार का जीवन चलाने वाले श्रमिक ही देश और प्रदेश के विकास की नींव हैं। श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

Back to top button