चुनाव से ठीक पहले परेशानी में घिरे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल;महादेव एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ लेने का आरोप
नई दिल्ली,04 नवम्बर(इ खबर टुडे)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के ठीक पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परेशानी में घिरते नज़र आ रहे है। प्रवर्तन निदेशालय ( ईदी ) ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सट्टेबाजी कराने वाले महादेव एप के प्रमोटरों से 508 करोड़ रुपये लिए हैं। ईडी के अनुसार गुरुवार को चुनाव के लिए कैश डिलीवर करने वाले असीम दास के मोबाइल और ईमेल से मिले इलेक्ट्रानिक दस्तावेज से भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए जाने के प्रारंभिक सुबूत मिले हैं और इसकी जांच की जा रही है।
असीम की कार और घर से ईडी 5.39 करोड़ रुपये बरामद कर चुकी है और महादेव एप के बेनामी बैंक खातों में जमा 15.59 करोड़ रुपये को फ्रीज कर चुकी है। छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चुनाव में इस्तेमाल के लिए बड़ी मात्रा में कैश छत्तीसगढ़ पहुंचने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई। इसी आधार पर 5.39 करोड़ रुपये जब्त किए गए और असीम दास को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान असीम दास ने स्वीकार किया कि इस कैश का इंतजाम एक राजनीतिज्ञ ‘बघेल’ के लिए महादेव एप के प्रमोटरों ने किया था और इसका इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में किया जाना था। असीम दास के मोबाइल की जांच से अन्य दस्तावेज के साथ-साथ शुभम सोनी द्वारा भेजा गया एक ई-मेल भी मिला। ध्यान देने की बात है कि शुभम सोनी महादेव एप घोटाले का प्रमुख आरोपित है। दास के मोबाइल फोन से मिले सोनी के ईमेल और अन्य दस्तावेज से पता चला कि महादेव एप के प्रमोटरों की ओर से लंबे समय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं को पैसे दिए जा रहे थे।
इसी के आधार पर ईडी ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये मिलने का दावा किया है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसकी आगे की जांच की जा रही है। ईडी ने असीम दास के साथ ही छत्तीसगढ़ के पुलिस कांस्टेबल भीम यादव को भी गिरफ्तार किया है। ईडी के अनुसार, भीम यादव विभाग को जानकारी दिए बगैर पिछले तीन वर्षों में कई बार दुबई गया था।
पूछताछ में भीम यादव ने बताया कि वह महादेव एप के प्रमोटरों रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर से मिला था। यही नहीं, दुबई में हुए महादेव एप के भव्य आयोजनों में शामिल भी हुआ था। यादव के दुबई आने-जाने का खर्च रैपिड ट्रैवल्स वाले आहूजा भाइयों ने उठाया था, जिन पर महादेव एप के लिए मनी लांड्रिंग करने का आरोप है। यादव छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं और अधिकारियों के लिए महादेव एप की ओर दी गई रिश्वत की रकम लेने और पहुंचाने का काम करता था। ईडी ने दोनों को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत से सात दिन की हिरासत में लेकर ईडी उनसे पूछताछ कर रही है।
चुनाव के पहले मेरी छवि खराब करने का प्रयास-बघेल
भूपेश बघेलछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव एप से 508 करोड़ रुपये मिलने के ईडी के दावे को खारिज किया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ईडी-आइटी और सीबीआइ जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव के ठीक पहले ईडी ने उनकी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया है।
यह ईडी के माध्यम से कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि महादेव एप की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले उनके करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए छापे डाले और अब एक अनजान व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा दिया है। ईडी ने चालाकी दिखाते हुए उक्त व्यक्ति के बयान के बाद एक छोटे से वाक्य में लिख दिया है कि बयान जांच का विषय है।
मोदी ने अपने आखिरी हथियार का इस्तेमाल किया- जयराम रमेश
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में निश्चित हार की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसके नेताओं की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए अपने ‘आखिरी बचे हथियार-ईडी’ का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी की धमकियां उन मतदाताओं के संकल्प को मजबूत करेंगी, जो जानते हैं कि यह सिर्फ चुनावी नाटक है और भाजपा की हताशा को दर्शाता है।
रमन ने कहा, अब समझ में आया ईडी से क्यों डरते हैं भूपेशपूर्व मुख्यमंत्री डॅा. रमन सिंह ने कहा है कि राजा जब चोर हो जाता है तो जुए-सट्टे वालों से भी 508 करोड़ का कमीशन खाने लगता है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की तिजोरी में डाका तो डाला ही था। अब यह भी स्थापित हो गया है कि प्रदेश के युवाओं को जुए-सट्टे की लत लगाने वालों से भी हिस्सा बटोरा है। सबको समझ में आ रहा है कि ईडी से बघेल इतना क्यों डरते थे क्योंकि वह अपराधियों के संरक्षक ही नहीं, खुद भी जुर्म में शामिल हैं। भाजपा के आइटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने बरामद नोटों की गड्डियों की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि कैश डिलीवर करने वाले असीम दास को यूएई से भेजा गया था।
भूपेश को इस्तीफा दे देना चाहिए -अरुण साव
छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि यह बात लगातार सामने आ रही थी कि सरकार के संरक्षण में महादेव एप सट्टे का खेल चल रहा है। प्रदेश के युवाओं को नौकरी-रोजगार देने के बजाय सरकार सट्टा खिलाकर उनके भविष्य से खिलवाड़ करती रही है। यह बहुत ही गंभीर मामला है कि प्रदेश के मुखिया का नाम सामने आ गया है। थोड़ी भी नैतिकता हो तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस्तीफा दे देना चाहिए।