कारोबार

Cement Iron Price hike: सीमेंट और सरिया के दामों में 1 अप्रैल 2025 से होगी बढ़ोतरी, मकान बनाना हो जाएगा महंगा

Cement Iron Price Hike: देश में सीमेंट और सरिया के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण मकान बनाने के दौरान आने वाले समय में आपकी जेब पर और अधिक भार पड़ने जा रहा है। 1 अप्रैल 2025 से आपका घर बनाने का सपना सीमेंट और सरिया के दाम बढ़ने के कारण और भी महंगा हो जाएगा। मकान निर्माण में काम आने वाले लोहा और सीमेंट दोनों की कीमतों में बढोतरी के कारण महंगाई भी बढ़ गई है।

पाठकों को बता दें कि 1 अप्रैल 2025 से कई सीमेंट कंपनियां प्रतिबोरी 30 रुपए से 40 रुपए तक सीमेंट के दाम बढ़ा सकती है। वहीं बीते कई दिनों से एकाएक लोहा-सरिया के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

सरिया के दाम में बढ़ोतरी के बाद अब सीमेंट कंपनियों ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है। एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने के बाद सीमेंट के दामों में भारी वृद्धि प्रस्तावित है।

विदेश नीतियों के चलते बढ़े लोहे के दाम

लोहे की की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण विदेश नीतियों को माना जा रहा है। पाठकों को बता दें कि अमेरिका से लेकर भारत की नीतियां लोहे के दामों में बढ़ोतरी का कारण बनी हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ वार शुरू करने के बाद इसी महीने भारत सरकार ने लोहे के आयात पर सेफगार्ड ड्यूटी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है।

इंदौर में सरिया के भाव पहुंचे 53000 प्रति टन

मध्य प्रदेश के इंदौर में सरिया के भाव लगातार आसमान पर पहुंच रहे हैं। इंदौर में सरिया के भाव 53 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गए हैं। इन दामों पर जीएसटी अलग से लग रही है। सरिया कारोबाियों के अनुसार लोहे की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए अब ग्राहक बाजार से नदारद होने लगे हैं।

कारोबार के अनुसार बारिश के मौसम से पहले लोहे के बाजार में तेजी देखने को मिलती है लेकिन इस बार लोहे की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण बरसात के पूर्व निर्माण पूरा करने की जल्दबाजी दिखाई नहीं दे रही है और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

आने वाले दिनों में हो सकती है सीमेंट के दाम में भारी वृद्धि

देश में 1 अप्रैल 2025 से नया वित्त वर्ष 2025-26 शुरू हो जाएगा। सीमेंट कंपनियां ने
एक अप्रैल से सीमेंट के दाम में अलग-अलग कंपनियां अधिकतम 40 रुपये प्रति बोरी की वृद्धि करने हेतु पहले ही घोषणा कर रखी है। ऐसे में आने वाले दिनों में सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

1 अप्रैल से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में ब्रांडेड सीमेंट के दाम 333 से 340 रुपये प्रति बोरी की जगह 360 से 370 रुपये प्रति बोरी हो सकते हैं।

Back to top button