December 28, 2024

Ram Mandir Pran Pratishtha : अमेरिका में जश्न, इस्राइल ने दी बधाई; रामलला के दर्शन को जुटनी लगीं हस्तियां

download

नई दिल्ली,22जनवरी(इ खबर टुडे)। अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। आज को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी। एक बजे कार्यक्रम पूरा होगा।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सितारे भी अयोध्या पहुंचने लगे हैं। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ही माधुरी दीक्षित मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुईं। एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ ही जैकी श्रॉफ भी राम की नगर के लिए रवाना हो गए हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने समाज के हर वर्ग से विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया है। इनमें क्रिकेटर और बिजनेसमैन भी शामिल हैं।

अयोध्या राम मंदिर उत्सव के लिए बाॅलीवुड सेलेब्स निकल पड़े हैं। सभी इस दौरान ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी के साथ स्पाॅट किए गए हैं। इस दौरान रणबीर और रोहित धोती कुर्ता में नजर आए। वहीं, आलिया भट्ट इस दौरान साड़ी लुक में दिखाई दीं।

अयोध्या के भव्य समारोह के लिए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ भी रवाना हो चुके हैं। हाल ही में वे एयरपोर्ट पर स्पाॅट किए गए। इस दौरान कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। विक्की कौशल ने कुर्ता-पायजामा और कैटरीना कैफी ने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी।

इस बीच, अनुपम खेर एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे। सोमवार सुबह उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। अनुपम का कहना है कि राम से पहले हनुमान के दर्शन जरूरी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds