December 24, 2024

Death Case: दलित छात्र की मौत के मामले में दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के पांच नेताओं पर प्रकरण दर्ज

DIGVIJAY

जालोर,20अगस्त(इ खबर टुडे)। राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की मौत की जांच एसआईटी कर रही है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। वहीं, इस मामले में अब एक राजनीति मोड़ भी आ गया है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को आरएसएस से जोड़ा था।

दरअसल, जालोर के रहने वाले मधुसूदन व्यास ने कोतवाली थाने में दिग्विजय सिंह, हंसराज मीणा, उदितराज, संदीप सिंह और गौतम कश्यप के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। व्यास ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि इन कांग्रेस नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था। साथ ही उन्होंने आरोपी शिक्षक को भी आरएसएस से जुड़े होने की बात कही थी, जबकि ऐसा नहीं है। इन नेताओं ने हिंदू समाज के एक वर्ग को आरएसएस के खिलाफ भड़काने का काम किया है।

बता दें कि छात्र की मौत के बाद उठे बवाल और परिवार की मांग को देखते हुए गहलोत सरकार ने मामले की जांच एसआईटी को सौंपी है। देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में यह जांच की जाएगी।

क्या है मामला
जालोर के सायला थाना इलाके के सुराणा गांव के 9 साल के इंद्र मेघवाल की शिक्षक की कथित पिटाई से मौत हो गई। इंद्र सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता था। आरोप है कि 20 जुलाई को बच्चे ने स्कूल में रखे एक मटके से पानी पी लिया था। जिसे लेकर शिक्षक छैल सिंह ने उसकी पिटाई कर दी। 24 दिन चले इलाज के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी थी। 14 अगस्त को अहमदाबाद में छात्र की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी भी जेल में बंद है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds