October 7, 2024

एमपी राजस्थान सीमा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 52 किलो ग्राम डोडाचूरा के साथ कार जब्त, आरोपी फरार

रतलाम, 11अक्टूबर(इ खबर टुडे)। विधान सभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। पुलिस द्वारा जहा शहर में सघन चेकिंग की जा रही है वही एमपी राजस्थान सीमा चेक पोस्ट पर भी जांच की गई। जिसमे पुलिस को 52 किलो ग्राम डोडाचूरा के साथ कार जब्त करने में बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर ग्राम अमरपुराकला में चैक पोस्ट लगाई गई। दिनांक 10.10.23 को चैकिग के दौरान एक सफैद रंग कि कार GJ03-JC-5954 बरखेडा कि तरफ से आती दिखी जो चैक पोस्ट के पास आते उसको रोकने पर कार चालक द्वारा कार को हडबडाहट मे वापस पलट लिया। जिस पर चालक को रोकने का प्रयास किया परन्तु कार नही रुकी व लापरवाही पुर्वक कार को भगा कर ले गया। आगे जाकर देखा तो कार रोड किनारे बने कि.मी. के पत्थर से टक्करा कर रुकी हुई थी। फिर पास जाकर देखा तो कार का आगे का बाये तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर कार मे कोई चालक नही था जो कार छोड कर खडी फसल का फायदा उठा कर भाग गये थे।

कार हुंडई कम्पनी कि आई 20 सफेद होकर कार के अन्दर देखते कार में चार काले बोरे भरे हुवे रखे थे जो चार काले प्लास्टिक बोरो मे डोडाचुरा पदार्थ भरा हुआ होना पाया जो कुल चार बोरे डोडाचुरा का वजन 52 किलो ग्राम होना पाया गया। जो आई 20 कार के अज्ञात चालक का कृत्य अपराध धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से डोडाचुरा कुल वजनी 52 किलो ग्राम किमती करीबन 78000/-. रुपये व कार को विधिवत जप्त किया गया। थाना पर अप.क्र.443/23 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। प्रकरण में कार के अज्ञात चालक तथा अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिकाः– उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी रावटी श्री प्रकाश गाडरिया, उनि रामसिंह खपेड़,0कार्य.सउनि. धनीराम पाल, कार्य.प्रआर.706 आतिष कुमार धानक, कार्य.प्रआर.690 जगदीश डाबे, आर.475 महेश मैडा आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds