January 24, 2025

Accident : नेशनल हाईवे 52 पर कार पीछे से ट्रक में घुसी, आरक्षक की मौत, टीआई सहित 3 गंभीर घायल – थाना प्रभारी प्रायवेट वाहन से प्रकरण की जांच के लिए जा रहे थे

IMG-20230129-WA0041

उज्जैन,29 जनवरी (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। शाजापुर जिला अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 आगर-मुंबई पर रविवार तडके हुई दुर्घटना में राजगढ जिला के मलावर थाना के आरक्षक सुनील की मौत हो गई। थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर के साथ प्रायवेट वाहन का चालक एवं एक मनावर रहवासी अरविंद वर्मा घायल हुए हैं। थाना प्रभारी एवं ड्रायवर को गंभीर होने पर इंदौर के बाम्बे अस्पताल में एवं रहवासी को शाजापुर के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान के अनुसार तडके के समय दुर्घटना हुई। मलावर थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर एक प्रकरण के सिलसिले में आरक्षक सुनील एवं रहवासी अरविंद वर्मा को साथ लेकर प्रायवेट वाहन के चालक के साथ शाजापुर से ईदौर की और जा रहे थे। नेशनल हाईवे के रोजवास टोल से करीब एक किलोमीटर आगे एवं मक्सी थाना से 4 किलोमीटर पहले मलावर पुलिस टीम की कार आगे आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। कार में आगे की सीट पर ड्रायवर के पास बैठे आरक्षक सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ड्रायवर एवं कार की पीछे की सीट पर बैठे थाना प्रभारी ज्ञानसिंह गंभीर घायल हो गए। कार के डोर ब्रेक कर उन्हे निकाला जा सका।

दोनों गंभीर घायलों को इंदौर के बाम्बे अस्पताल में रैफर किया गया। कार में सवार रहवासी अरविंद वर्मा को घायल होने पर शाजापुर के जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मृतक आरक्षक सुनील का पोस्टमार्टम शाजापुर जिला अस्पताल में किया गया। राजगढ पुलिस के साथ ही आरक्षक के परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है। समाचार लिखे जाने तक कंटेनर का पता नहीं चला है, पुलिस जांच में जुटी है। कार पीछे से कंटेनर में घुसी है। मर्ग कायम के साथ जांच की जा रही है।

You may have missed