एनसीसी शिविर/लेफ्टिनेंट कर्नल एन.जे.एस सिंधु के मार्गदर्शन में 10 दिन की विभिन्न गतिविधियां में सैलाना की कैडेट्स ने लिया भाग
रतलाम,18 मई(इ खबर टुडे)। 21 एमपी बटालियन एनसीसी रतलाम द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 8 दिनांक 8.5. 2022 से 17. 5. 2022 तक शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में आयोजित किया गया।
शिविर में कैंप कमांडेंट कर्नल एच पी एस अहलावत के नेतृत्व में डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल एन जे एस सिंधु के मार्गदर्शन में 10 दिन की विभिन्न गतिविधियां जैसे शस्त्र प्रशिक्षण ,फायरिंग, ड्रिल ,मैप रीडिंग ,नेवीगेशन के प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के मोटिवेशन एवं सुरक्षात्मक व्याख्या केडेट्स को दिए गए ।
जिसमें डॉ मेहता और उनकी टीम ने बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी ।इप्का लेबोरेटरीज रतलाम की टीम ने आगजनी के समय सुरक्षा उपकरण एवं आग बुझाने की प्रक्रिया डेमो देकर बताई।
1948 में एनसीसी की शुरुआत हुई तब के एनसीसी कैडेट रहे श्री एम एल दुबे एवं 1980 के अनिल सारस्वत ने अपने एनसीसी के अनुभव केडेट्स के साथ शेयर किए ।
जिला चिकित्सालय रतलाम से डॉक्टर अभिषेक अरोरा एवं जय सिसोदिया ने एचआईवी एड्स एवं टीबी के बारे में जानकारी देते हुए कहा की “जानकारी एवं सावधानी ही बचाव है”।
” स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रेस्क्यू फोर्स” होमगार्ड कार्यालय रतलाम से प्लाटुन कमांडर ज्योति बघेल एवं अजय श्रीवास्तव की टीम ने बच्चों को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
कैंप के दौरान इंदौर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर आकाशदीप भनोट ने कैंप का निरीक्षण किया एवं कैडेट्स को कहा कि उन्हें एनसीसी के साथ-साथ एक अच्छा नागरिक भी बनना है।कैंप के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी, कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
इस कैंप में सैलाना, नागदा, बड़नगर, बदनावर, झाबुआ ,अलीराजपुर, रतलाम , पीपलियाजोधा, कालूखेड़ा, मंदसौर के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की एनसीसी अधिकारी श्रीमती माया मेहता के नेतृत्व में विद्यालय की गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स ने कैंप में भाग लिया।
सभी प्रशिक्षण के साथ-साथ केडेट्स सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी ।कैंप के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी ने बधाई दी।