mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

ब्रेकिंग न्यूज-हिन्दूवादी नेता राजेश कटारिया पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को दस दस साल की सजा

रतलाम,11 जुलाई (इ खबरटुडे)। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक राजेश कटारिया पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को न्यायालय द्वारा दस दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई है। प्रकरण के कुल पांच आरोपियों में से एक को आम्र्स एक्ट के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है,जबकि एक आरोपी को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया।

अत्यन्त संवेदनशील प्रकृति के इस प्रकरण में आज आने वाले फैसले को देखते हुए न्यायालय परिसर में सुबह से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। न्यायालय कक्ष में आरोपियों की उपस्थिति में जिला न्यायालय के तृतीय अपर जिला न्यायाधीश लक्ष्मण वर्मा ने अपना संक्षिप्त फैसला सुनाया। अपर लोक अभियोजक संजीव सिंह चौहान के मुताबक न्यायालय का विस्तृत निर्णय कुछ देर में उपलब्ध होगा। पूरे मामले का विस्तृृत समाचार कुछ देर बाद उपलब्ध होगा।

Back to top button