January 23, 2025

Blood Donation: Blood Donation:स्व.जगदीश पाटीदार की पुण्यतिथी पर रक्तदान शिविर का आयोजन,8 महिलाओं समेत 53 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

blood do1

रतलाम,31 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्राम नगरा के शहीद स्व.जगदीश पाटीदार की बीसवीं पुण्यतिथी पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढचढ कर रक्तदान किया। रक्तदान में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। शिविर के दौरान 8 महिलाओं समेत 53 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के दौरान सैनेटाइजर और मास्क का वितरण भी किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता स्व.जगदीश पाटीदार की पुण्यतिथी पर ग्राम नगरा में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार संपन्न हुए रक्तदान शिविर में नगरा समेत आसपास के गांवों से आए युवाओं के साथ नारीशक्ति ने भी रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में रा.स्व.संघ के विभाग संघचालक तेजराम मांगरोदा,जिला प्रचारक विजेन्द्र गोठी,भाजपा,संघ के सह जिला कार्यवाह पवन जायसवाल, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। शिविर आयोजन मेंं स्व. जगदीश पाटीदार स्मृति ग्र्राम विकास समिति के राधाकिशन पाटीदार,राजेन्द्र सिंह,गणेशदास बैरागी, वीरेन्द्र पाटीदार आदि ने विशेष भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय ब्लड बैैंक द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय ब्लड बैैंक के सहयोग से किया गया था। जिला चिकित्सालय ब्लड बैैंक के चिकित्सक व मेडीकल स्टाफ ने भी पूरे समय शिविर में उपस्थित रहकर विशेष सहयोग किया।

You may have missed