December 28, 2024

Blood Donation Camp : शहीद जगदीश पाटीदार की स्मृति में मंगलवार को ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन,जिले भर के सैकडों युवा करेंगे रक्तदान

jagdish patidar

रतलाम,30अक्टूबर (इ खबरटुडे)। राष्ट्र विरोधी शक्तियों से संघर्ष में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता शहीद जगदीश पाटीदार की पुण्यस्मृति में मंगलवार को ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर में सैकडों युवा रक्तदान करके राष्ट्र्ररक्षा के लिए जीवन की अंतिम सांस तक संघर्ष करने का प्रण लेंगे।

उल्लेखनीय है कि ग्राम नगरा के निवासी स्व.जगदीश पाटीदार ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। राष्ट्र विरोधी शक्तियों से संघर्ष करते हुए 31 अक्टूबर 2000 को उन्होने अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया था। कुछ देशद्रोही तत्वों ने 31 अक्टूबर 2000 के दिन घात लगाकर मातृभूमि के सच्चे सपूत जगदीश पाटीदार की निर्मम हत्या कर दी थी। स्व. जगदीश पाटीदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारिरीक प्रमुख का दायित्व निभा रहे थे कि उसी समय उनकी हत्या कर दी गई थी। शहीद स्व. जगदीश पाटीदार की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए उनके बलिदान दिवस के मौके पर प्रतिवर्ष ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 31 अक्टूबर मंगलवार को ग्राम नगरा में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।

शहीद स्व. जगदीश पाटीदार के अभिन्न मित्र राधाकिशन पाटीदार ने बताया कि जिले भर के हजारों युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्व. जगदीश पाटीदार की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर नगरा बसस्टैण्ड पर प्रात: नौ बजे प्रारंभ होगा,जिसमें जिले भर के सैैंकडों युवा रक्तदान करके देशभक्ति की शपथ लेंगे। यह शिविर दोपहर दो बजे तक चलेगा। राधाकिशन पाटीदार ने जिले भर के युवाओं से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में रक्तदान शिविर स्थल पर पंहुच कर रक्तदान करें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds