January 23, 2025

ममता के गढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारक बने ज्योतिरादित्य सिंधिया

jyotiradity

भोपाल,30 मार्च (इ खबरटुडे)। राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा ने बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की सीटों के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। ये पहला मौका है जब भाजपा ने उन्हें यह जिम्मा सौंपा है। इससे पहले मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा सहित कई दिग्गज वहां प्रचार अभियान में शामिल हो चुके हैं।

चौथे चरण में 47 सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी स्टार प्रचार हैं। सूत्रों का कहना है ज्योतिरादित्य सिंधिया बंगाल में कांग्रेस की नीतियों पर प्रहार करेंगे। साथ ही कमजोर संगठन पर भी निशाना साध सकते हैं, जिससे कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा का मुद्दा फिर सामने आ सकता है।

मध्य प्रदेश के सफल सियासी प्रयोग को बंगाल में रखेगी भाजपा दरअसल, ममता सरकार को घेरने के लिए भाजपा पहले से ही मुख्यमंत्री और गृह मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को भेजती रही है, लेकिन जिन सीटों पर कांग्रेस का प्रभाव माना जाता रहा है, वहां भी पार्टी जीत की संभावनाएं तलाश रही है। चूंकि बंगाल में चुनावी रण भाजपा बनाम टीएमसी हो चला है, तो भाजपा मतदाताओं के सामने सिंधिया के बहाने मध्य प्रदेश के सफल सियासी प्रयोग को रखना चाहती है।

इसकी दूसरी वजह ये भी है कि बंगाल में भाजपा के करीब 130 प्रत्याशी टीएमसी, कांग्रेस या वाम दलों से आए हैं। ऐसे में भाजपा मतदाताओं को भरोसा दिलाना चाहती है कि बाहर से आए नेता भी भाजपा में वैसे ही समरस होकर विकास को गति देते हैं जैसे मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायक-मंत्री।

कैसे सफल रहा भाजपा का मध्य प्रदेश माडल
मध्य प्रदेश में अपने समर्थकों के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे, जिसके चलते कांग्रेस की कमल नाथ सरकार गिरी और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस साबित करने की कोशिश करती रही कि सिंधिया का कद कम हुआ है और भाजपा उनसे किए वादे से पीछे हटती रही है। इधर, भाजपा सियासत के ऐसे नए दौर में असीम संभावनाएं देखती है, जिसमें दूसरे दलों में असंतुष्ट दिग्गजों को भाजपा में लाया जाए, जिससे न केवल भाजपा का विस्तार हो, बल्कि विपक्षी दलों को झटका भी लगे।

ऐसे में मामले में मध्य प्रदेश बड़ी प्रयोगशाला साबित हुई। भाजपा ने सारे समीकरणों को दरकिनार कर शिवराज कैबिनेट में एकतरफा ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को न केवल मौका दिया, बल्कि विधानसभा की 28 सीटों में से 25 पर उपचुनाव में सिंधिया समर्थक उन सभी पूर्व विधायकों को उसी सीट पर टिकट दिया, जो अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए थे।

उपचुनाव में भाजपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की। आंकड़ों पर नजर डालें तो स्पष्ट है कि मध्य प्रदेश में भाजपा के कुल विधायकों में से 20 प्रतिशत से ज्यादा मूल रूप से भाजपा से जुड़े नहीं रहे हैं, वहीं कैबिनेट में ऐसे 40 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री हैं। भाजपा नेता पंकज चतुर्वेदी कहते हैं सिंधिया जी भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। जब-जब पार्टी ने जो दायित्व उन्हें दिया, उन्होंने निभाया है। अब बंगाल में पार्टी की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे।

You may have missed