January 16, 2025

प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र का विमोचन,रतलाम को नगर से महानगर बनाएंगे

SAMKALP PATRA VIMOCHAN

विधायक काश्यप ने मुख्य बिन्दूओं पर डाला प्रकाश

रतलाम,06 जुलाई (इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा बुधवार को रतलाम पहुंचे। यहां पर उनके द्वारा महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने यह सिद्ध किया है कि विकासवाद इस देश में परिवारवाद पर हावी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यंमत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल इसके परिचायक है।

विधायक चेतन्य काश्यप ने महापौर प्रत्याशी श्री पटेल के संकल्प पत्र का वाचन किया। श्री काश्यप ने कहा भाजपा की नगर सरकार बनने पर रतलाम निश्चित रूप से नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर होगा।

श्री काश्यप ने संकल्प पत्र के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बताया कि रतलाम को स्वच्छ बनाने के लिए डायल 100 की तर्ज पर एक घंटे में किसी भी शिकायत पर कार्यवाही कर नाले व गंदगी की सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

महापौर हेल्पलाइन एप से तय समय में शिकायतों का निराकरण होगा। इसके अतिरिक्त सुलभ शौचालय, हर घर नल-प्रतिदिन जल, चाट-चौपाटी, सभी सड़कों का पुनर्निर्माण, सिटी रिंग रोड, झुग्गी मुक्त रतलाम, आवासहीन परिवारों को आवास, अवैध और अविकसित कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं देने के साथ महाराणा प्रताप चौराहा पर नगर का पहला फ्लाई ओवर बनाया जाएगा।

श्री काश्यप ने बताया कि माणक चौक में मल्टीलेवल पार्किंग, ऑडिटोरियम, आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पर्यावरण, पुस्तकालय, सिटी ट्रांसपोर्ट, स्ट्रीट वेंडर और फुटकर सब्जी व फु्रट विक्रेता हेतु मार्केट, प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण, आवारा पशु व्यवस्थापन, प्रशासनिक सुविधा, फायर ब्रिगेड, निगम की नौकरियों में अग्निवीरों को प्राथमिकता और वाटर हार्वेस्टिंग सहित आमजन से मिले अन्य सुझावों पर काम किया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मौर्य, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

You may have missed