April 30, 2024

भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी,जिसने सभी संकल्पों को पूरा करके नया संकल्प पत्र जारी किया-सुधीर गुप्ता; पिपलोदा मंडल में जनता से मांगा विजयश्री का आर्शीवाद

रतलाम17 अप्रैल(इ खबर टुडे)। भारतीय जनता पार्टी के जावरा-मंदसौर-नीमच लोकसभा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता ने जिले की जावरा विधानसभा के पिपलोदा मंडल में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क करते हुए जनता से विजयश्री का आर्शीवाद मांगा।जनसंपर्क के दौरान भाजपा उम्मीदवार गुप्ता ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है,जिसने अपने संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को पूरा करके फिर से नया संकल्प पत्र जारी किया है। जो लोग कहते थे धारा 370 हटाकर देख लो, तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा आज वो तिरंगे की छाव ढूंढ रहे हैं, राम मंदिर का संकल्प पाँच सौ सालो की शहादत के बाद भाजपा की सरकार और मोदी जी ने पूर्ण किया है, पाकिस्तान में जो हमारे सैनिकों की गर्दन काटकर ले जाते थे, आज वो भुखमरी काट रहा है| पूरी दुनिया आज मोदी-मोदी का गुणगान कर रही है। मोदी की गारंटी के साथ आने वाले पांच सालो में गरीब, युवा, महिला और किसान के कल्याण के संपूर्ण उत्थान के लिए कार्य करेंगे। जनसंपर्क के दौरान लोकसभा चुनाव प्रभारी बजरंग पुरोहित, जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विधानसभा संयोजक महेश सोनी आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी गुप्ता ने सोमवार को पिपलौदा मण्डल के ग्राम गुर्जर अरनिया से जनसंपर्क प्रारम्भ कर ग्राम हसन पालिया, आकतकसा, सोहनगढ, कचंनखेडी, कुशलगढ, अंगेटी, हतनारा, नांदलेटा, मंचुन, आम्बा, पुनियाखेडी माताजी, गुडरखेडा, शेरपुर, सरसाना, गणेशगंज, कमलाखेडा, बडोदा, बडायला माताजी, बोरखेडा, उपरवाडा,बरगढ़, चौरासी बडायला आदि ग्रामो में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी को जबरदस्त जनसमर्थन मिलता दिखाई दिया व ग्रामीणों ने जगह जगह गुप्ता का भव्य स्वागत किया। भाजपा शासन में कराये गये विकास कार्यों से जनता पूरी तरह अभिभूत दिखायी दी तथा भाजपा प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देते हुए उन्हें विजयी भव का आर्शीवाद प्रदान किया। संचालन मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुडरखेड़ा ने किया। आभार महामंत्री अशोक निनामा ने माना।

जनसम्पर्क में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा, पूर्व केबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कानसिंह चोहान, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, विधानसभा सह संयोजक बद्रीलाल शर्मा, रतलाम महापौर प्रह्लाद पटेल, जिला मंत्री रतनलाल लाकड़, भाजयूमो जिला अध्यक्ष विप्लव जैन, युवा नेता गौरव अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, ओपी जोशी, अभय कोठारी, मुकेश प्रजापत, रितेश जैन, नानालाल शाह, सय्यद अमजद अली, बाबूलाल पाटीदार, हरीश पाटीदार, कुलदीप सिंह आम्बा, बालाराम पाटीदार, इंद्रजीत सिंह, माणक पाटीदार नांदलेटा, प्रकाश पाटीदार हतनारा, कारूलाल डांगी बडायला, कचरूलाल जाट बोरखेड़ा, धर्मेंद्र सिंह बाराखेड़ा, भँवरगिर गोस्वामी, राकेश जाट, शंकरलाल चरपोटा आदि ग्रामीण मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds