October 15, 2024

Bihar : राज्यपाल से मिलकर नीतीश ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल शाम 4.30 पर लेंगे शपथ

पटना,15 नवंबर (इ खबरटुडे)। बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए नेताओं की अहम बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम की घोषणा की। इस बीच नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी और संजय जायसवाल राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। जेडीयू अध्यक्ष कल यानी सोमवार को शाम 4.30 बजे बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे। एनडीए की बैठक से पहले जदयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को नेता चुनने की औपचारिकता पूरी हुई।

BJP विधायक दल के नेता का नहीं हो सका ऐलान

बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में रविवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस, बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव भी शामिल होने वाले थे। बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता और फिर विधान मंडल दल के नेता का चयन होना था। लेकिन यह काम संभव नहीं हुआ। बताया जाता है कि राजनाथ सिंह के नहीं पहुंचने की वजह से विधायक दल के नेता का चयन नहीं हो सका। भाजपा नेतृत्व की तरफ से विधायकों को यह जानकारी दी गई, इसके बाद मीटिंग खत्म हो गई और सभी विधायक सीएम आवास के लिए निकल गए।

NDA की नई सरकार में किस पार्टी के कौन बनेगा मंत्री?

बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर आज एनडीए की अहम बैठक चल रही है। इस बीच एनडीए के घटक दलों में संभावित मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है। पिछली बार की तुलना में इस बार भाजपा के 21 अधिक विधायक जीतकर आए हैं। वहीं, जदयू के विजयी उम्मीदवारों की संख्या पिछली बार की 71 से घटकर 43 रह गई है। वहीं, वीआईपी और हम के चार -चार विधायक जीतकर आए हैं। वैसे सरकार में शामिल होने के लिए एनडीए में फिलहाल कोई फार्मूला तय नहीं हुआ है। देखना होगा कि जदयू और भाजपा कोटे से कितने मंत्री बनते हैं। वैसे वीआईपी और हम के खाते में एक-एक मंत्री पद जाना तय माना जा रहा है।

जदयू से 12 मंत्री बनने की उम्मीद

जदयू से मुख्यमंत्री के अलावा 12 मंत्री बनने की उम्मीद है। इस दल के 43 विधायक चुनकर आए हैं। मंत्री परिषद में जीतकर आए मौजूदा मंत्रियों के बरकरार रहने की अधिक संभावना है। नीतीश सरकार के जदयू कोटे के जो मंत्री जीतकर आए हैं उनमें बिजेन्द्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी, बीमा भारती, नरेन्द्र नारायण यादव, मदन सहनी शामिल हैं।

भाजपा में कई नाम मंत्रियों के रेस में

भाजपा में सरकार में शामिल होने के लिए नवनिर्वाचित विधायकों की लॉबिंग भी शुरू हो गई है। पटना से दिल्ली तक ऐसे नेता अपनी-अपनी गोटी सेट करने में लग गए हैं। मौजूदा निवर्तमान मंत्रियों में बृज किशोर बिंद और सुरेश शर्मा चुनाव हार चुके हैं। बाकी जो चुनाव जीतकर आए हैं, उनका दुबारा मंत्रिपरिषद में शामिल होना तय माना जा रहा है। सामाजिक समीकरण को देखें तो इस बार के चुनाव में सात यादव, आठ भूमिहार, 17 राजपूत, पांच ब्राह्मण, तीन कायस्थ, चार ईबीसी, 14 वैश्य, छह कुर्मी-कुशवाहा और 10 एससी-एसटी समुदाय से विधायक चुनकर आए हैं। मंत्रिपरिषद में सामाजिक तानाबाना का ख्याल रखा जाएगा। लेकिन यह तय है कि भाजपा कोटे से बनने वाले मंत्रियों में सवर्ण समुदाय का दबदबा रहेगा।

You may have missed