January 23, 2025

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिन्दू पक्ष की बड़ी जीत ; व्यासजी के तहखाने में पूजा की मिली अनुमति, वाराणसी में जश्न का माहौल,लगे हर हर महादेव के नारे

gyanvapi

वाराणसी,31जनवरी(इ खबर टुडे)। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब काशी के ज्ञानवापी केस में बड़ा फैसला आया है। यह फैसला हिंदूओ के पक्ष में सुनाया गया है। फैसले के मुताबिक, ज्ञानवापी तहखाने में हिंदुओं को पूजा का अधिकार मिल गया है। फैसला आते ही वाराणसी में जश्न का माहौल बन गया और हर हर महादेव के नारे लगने लगे।

ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा किए संबंधी आवेदन पर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में दोनों पक्ष की तरफ से मंगलवार को बहस पूरी कर ली गई थी। अदालत ने इस प्रकरण में बुधवार को अपना आदेश सुनाया। आदेश के मुताबिक हिन्दुओ को तहखाने में पूजा करने की अनुमति मिल गई है।

वादी के अधिवक्ताओं के मुताबिक व्यासजी के तहखाने को डीएम की सुपुर्दगी में दिया गया है। अधिवक्ताओं के अनुरोध पर कोर्ट ने नंदी के सामने की बैरिकेडिंग को खोलने की अनुमति दी है। ऐसे में अब तहखाने में 1993 के पहले के जैसे पूजा के लिए अदालत के आदेश से आने- जाने दिया जाएगा।

मंगलवार को कोर्ट में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से अधिवक्ता मुमताज अहमद और एखलाक अहमद ने कहा था कि व्यासजी का तहखाना मस्जिद का हिस्सा है। वहां पूजा की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह मुकदमा पूजा स्थल अधिनियम से बाधित है। तहखाना वह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है। लिहाजा, वहां पूजा-पाठ कि अनुमति न दी जाए। लेकिन न्यायलय ने इस तर्क को नहीं माना।

You may have missed