Terrorists killed : सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, श्रीनगर के नौगांव में तीन आतंकी ढेर, मुठभेड़ अब भी जारी
श्रीनगर,16 मार्च(इ खबर टुडे)। कश्मीर के श्रीनगर में नौगांव इलाके में मुठभेड़ की खबर है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर ज़िले के नौगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में 2 और आतंकवादी मारे गए हैं। यानी अब तक ऑपरेशन में कुल 3 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अभी भी तलाश अभियान जारी है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नौगांव में पुलिस और सुरक्षा बल मिलकर एक ऑपरेशन चला रहे हैं। पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।
घाटी में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी घटनाएं बढ़ गई हैं। आंतकवादी पंचायत प्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में 12 मार्च को पुलवामा में एक सरपंच को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी। इससे एक दिन पहले बडगाम जिले के अडूरा गांव में आतंकियों ने सरपंच के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।
इसके अलावा हाल में आतंकियों ने सपोर में छुट्टी पर आए एक बीएसएफ जवान पर गोली चलाई थी जिसमें जवान अस्पताल जाने के दौरान शहीद हो गए थे। हालांकि इस घटना के बाद इलाके को चारों ओर से सुरक्षा बलों ने घेर लिया था और आरोपी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया था। उसे साथ देने वाला एक स्थानीय आदमी को भी सुरक्षा बलों ने धर दबोचा था।