November 20, 2024

Ram Mandir : एटीएस का बड़ा खुलासा;अयोध्या में 22 को थी हमले की योजना, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

अयोध्या,20जनवरी(इ खबर टुडे)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हमले की बड़ी साजिश नाकाम की गई है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से गुरुवार को अयोध्या में जो तीन संदिग्ध पकड़े गए वे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हमले की योजना के तहत भेजे गए थे।

खालिस्तान समर्थक संगठन ने राजस्थान के गैंगस्टर शंकर लाल दुसाद उर्फ शंकर जाजोद को यह जिम्मा सौंपा था। एटीएस ने पूछताछ के बाद शंकर व उसके साथी राजस्थान के ही अजीत कुमार शर्मा व प्रदीप पुनिया को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने तीनों को अपने संगठन का सदस्य बताते हुए उनके समर्थन में एक ऑडियो भी जारी किया है, जिसे लेकर जांच तेज की गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने अयोध्या में सतर्कता और बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों की खोजबीन भी तेज की है।

डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि सीकरी (राजस्थान) के जाजोद निवासी शंकर लाल के विरुद्ध वर्ष 2007 से 2014 के बीच हत्या, लूट, शराब तस्करी व अन्य संगीन धाराओं में सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2011 में कांग्रेस युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण सिहाग की हत्या का मामला भी शामिल है।

हरमिन्दर सिंह के निर्देश पर अयोध्या भेजा गया था
शंकर लाल विदेश में रह रहे खालिस्तान समर्थक हरमिन्दर सिंह के निर्देश पर अयोध्या भेजा गया था। इस षड्यंत्र के पीछे मुख्य भूमिका गुरपतवंत सिंह पन्नू की थी, जिसने हरमिन्दर के माध्यम से शंकर लाल को अयोध्या जाकर आयोजन से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने व नक्शा भेजने का जिम्मा सौंपा था। इसके बाद हथियार भेजे जाने की तैयारी थी।

You may have missed