November 18, 2024

Loud Speaker Ban : जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,जिले भर की मस्जिदों व् अन्य धर्मस्थलो से कुल 711 लाउड स्पीकर उतरवाए,रविवार को भी जारी रहेगी मुहीम

रतलाम,25 मई (इ खबर टुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद हरकत में आये जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले भर में मस्जिदों और अन्य धर्मस्थलो से लाउड स्पीकर हटाने का अभियान चलाया। पुलिस और प्रशासन की अलग अलग टीमों ने जिले भर से कुल 711 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटाए। इसके अलावा 125 स्थानों पर साउंड कम कराया गया। पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के मुताबिक यह मुहीम रविवार को भी जारी रहेगी और जिन 125 स्थानों पर लाउड स्पीकर रह गए है उन्हें भी हटवाया जायेगा।

उललेखनीय है लोकसभा चुनाव की व्यस्तताओं से फ्री होते ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल में कानून व्यवस्था की समीक्षा की थी। बैठक में उन्होंने कहा था कि ‘खुले में मांस की बिक्री रोकने और लाउडस्पीकर-डीजे पर नियंत्रण का अभियान फिर चलाया जाए।’ सीएम के एक्शन में आने के बाद रतलाम में जिला व पुलिस प्रशासन दल बल के साथ दोपहर को मैदान में उतर गया। शहर के औद्योगिक थाना, स्टेशन रोड, माणकचौक व हाट चौकी की अलग-अलग टीमे बनाई गई। टीम ने मस्जिदों, मंदिरों व गुरुद्वारा से भी लाउड स्पीकर उतरवाए।

शहर में सिटी तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने अलगअलग टीमों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में यह कार्रवाई की।

रतलाम शहर के रहमत नगर मस्जिद हसनैन, मिल्लत नगर मस्जिद राजा ए मुस्तफा, जावरा रोड गाजी खान की मस्जिद, मोहन नगर और सैलाना यार्ड से दो-दो लाउड स्पीकर उतरवाए गए। रतलाम शहर के गुरुद्वारा से भी लाउड स्पीकर निकाला गया। पूरे जिले के धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर उतरवाने की कार्रवाई की है। 711 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाए है। 125 स्थानों से साउंड कम कराया है। लगातार अभियान चलया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि धर्मस्थलो पर लगे लाउड स्पीकर हटाने के लिए रविवार को फिर से धर्मगुरुओ और धर्म स्थानों के संचालको की बैठक ली जाएगी और शेष बचे 125 लाउड स्पीकर भी हटाए जायेंगे। उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर हटाने की मुहीम अभी जारी रहेगी।

You may have missed