mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

सातरुण्डा चौराहे पर बडा हादसा,ट्रक का टायर फटा,बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खडे लोगों को चपेट में लिया,पाच से अधिक की मौत एक दर्जन घायल

रतलाम 4 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। महू नीमच फोरलेन पर जिला मुख्यालय से करीब सत्ताईस किमी दूर सातरुण्डा फण्टे पर एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई,जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

प्रांरभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार,यह हादसा करीब पांच बजे हुआ,जब इन्दौर से रतलाम की ओर आ रहे एक ट्राले का टायर अचानक फूट गया। टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे वस का इंताजर कर रहे
लोगों ं को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।

सभी मृतकों और घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय लाया गया,जहां घायलों को उपचार प्रारंभ कर दिया गया है। अंतिम समाचार मिलने तक पांच व्यक्तियों को मृत अवस्था में लाया गया था,जिन्हे पोस्टमार्टम के लिए मेडीकल कालेज भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पंहुच गए थे।

देश /प्रदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े इ खबर टुडे के साथजुड़ने के लिए क्लिक कीजियेclick on-https://chat.whatsapp.com/43OnztomiK0GV8iFYv9o93

Related Articles

Back to top button