mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात,वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद( देखे घटनास्थल के लाइव वीडियो)

रतलाम,4 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। सातरुण्डा चौराहे पर हुई बडी दुर्घटना के बाद अब मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है और फोरलेन का ट्रैफिक सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैैं।

दुर्घटनास्थल पर मौजूद मीडीयाकर्मियों के मुताबिक,कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच गए थे। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल से घायलों को रतलाम जिला चिकित्सालय भिजवाने की व्यवस्था की। घटनास्थल की व्यवस्थाओं को एएसपी सुनील पाटीदार और जिपं सीईओ जमुना भिडे को सौंप कर दोनो वरिष्ठ अधिकारी रतलाम के लिए रवाना हो गए हैैं।

घटनास्थल पर भारी भीड जमा है और कोई अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को मौके से हटाने के लिए क्रेन बुलवा ली गई है। एक एम्बूलैैंस को भी यहां खडा किया गया है,ताकि यदि किसी को अस्पताल भेजे जाने की जरुरत हो तो उसे तुरंत भेजा जा सके।

उल्लेखनीय है कि सातरुण्डा चौराहे पर बेकाबू ट्रक द्वारा सड़क किनारे खडे लोगों को कुचल दिया गया था। इस हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया,वहीं लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। घायलों के नाम इस प्रकार है-


(01) राखी पति कन्हैया लाल धाकड 30 बांगरोद
(02) विशाल पिता भंवरलाल चोरडिया 20 बखतगढ़
(03) भागीरथ पिता धूला जी चर्मकर 81 घटघारा
(04) ख़ुशबु पिता भंवरलाल 18
(05) मधु पिता शम्भु परमार 20 ढोलाना
(06) निकिता पिता भंवरलाल चोरडिया 05 बखतगढ़
(07) शान्ति बाईं पति शम्भूलाल चर्मकर 42 धोलाना
(08) संगीता पति पारस 30 घोड़ाघाट
(09) मंगल पिता गोपाल परमार 16 ढोलाना
(10) अज्ञात महिला 35

Related Articles

Back to top button