January 22, 2025

Bomb Threat : भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में इंदौर एयरपोर्ट का भी नाम, सुरक्षा बढ़ाई गई

AIRPORT

भोपाल,30अप्रैल(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी भरा एक ईमेल एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिला। उसके बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। जिसके बाद भोपाल एयरपोर्ट बम होने की अफवाह को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया। हालांकि, एयरपोर्ट की जांच में कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं प्राप्त हुई है।

भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र में राजा भोज एयरपोर्ट आता है। भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गांधीनगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी थी। बता दें कि भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ। जिसमें भोपाल एयरपोर्ट पर बम होने और भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी दी गई है।

एयरपोर्ट पर नहीं मिला बम या विस्फोटक सामग्री
भोपाल पुलिस को जैसे ही इस पूरे मामले की शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस ने तत्काल एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था के साथ मिलकर भोपाल एयरपोर्ट पर सघन जांच अभियान चलाया और काफी देर तक चले जांच अभियान में किसी तरह की कोई विस्फोटक सामग्री या बम नहीं मिला। जिसके बाद एयरपोर्ट पर हालात सामान्य हुए। भोपाल एयरपोर्ट सुरक्षा अधिकारी विशाल शर्मा की शिकायत पर अज्ञात ईमेल यूजर के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर क्राइम को इस पूरे मामले में जांच सौंप दी गई है।

इंदौर एयरपोर्ट को भी ऐसी ही धमकी
इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट को भी बम से उड़ने का एक मेल एयरपोर्ट अथॉरिटी को मिला। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरे मामले की जानकारी इंदौर की एरोड्रम पुलिस को दी। मेल के आधार पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को दुरस्त कर दिया है। एयरपोर्ट के तकरीबन 3 किलोमीटर के दायरे में किसी भी चीज को उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वही दूसरी ओर एयरपोर्ट पर मंगलवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आने वाले हैं, जिसे लेकर तमाम सुरक्षा व्यवस्थाएं और बढ़ा दी गई हैं। एरोड्रम पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है वही संभावना जताई जा रही है कि संभवत मेल अरब कंट्री से भेजा गया है।

गोवा एयरपोर्ट को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी
साइबर क्राइम अब इस पूरे मामले में ईमेल भेजने वाले व्यक्ति के साथ-साथ उसके आईपी एड्रेस की तलाश कर रही है। जिसके द्वारा यह ईमेल प्राप्त हुआ है। इस पूरे मामले में गोवा एयरपोर्ट पर भी विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। वहां भी सूचना देने के बाद गोवा एयरपोर्ट और भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अचानक धमकी भरे ईमेल की वजह से काफी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

You may have missed