Bhopal news : पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है भोपाल, ऐसा रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
भोपाल,15नंबर(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए भोपाल पूरी तरह से तैयार है, आदिवासी समाज के लोग कल सुबह से ही राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। वहीं पीएम के दौरे को लेकर भोपाल में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पीएम आज दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर भोपाल पहुंचेंगे, जहां वह जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के स्वागत के लिए शिवराज सरकार और प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ठीक दोपहर 12:35 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दोपहर 1 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे।
दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे, जहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा।
1 बजकर 40 मिनट पर राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंग। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। 14 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ करेंगे।
दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा।
दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। पीएम के संबोधन के बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह आभार व्यक्त करेंगे।
दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे।
दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां लोकार्पण के बाद पीएम स्टेशन का अवलोकन करेंगे।
दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।
3 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री का संबोधन होगा, पीएम के संबोधन के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का आभार भी जताएंगे।
शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम देंगे कई बड़ी सौगातें
इस तरह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साढ़े 3 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक राजधानी भोपाल में रहेंगे। खास बात यह है कि आज प्रधानमंत्री कई बड़ी सौगातें भी देंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण आदेश भी जिला प्रशासन ने जारी किए हैं। VVIP मूवमेंट को देखते हुए सिक्युरिटी के साथ हेल्थ इमरजेंसी को लेकर भी खास इंतजाम हैं। 15 एंबुलेंस और 60 डॉक्टरों की टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात की गई है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी डॉक्टर्स की टीम मौजूद रहेंगीं। ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जाए।
एयरपोर्ट पर 8 नेता करेंगे पीएम की आगवानी
भोपाल एयरपोर्ट 8 लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगवानी करेंगे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सरकार के 8 मंत्री और अफसर पीएम का स्वागत करेंगे। जिनमें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, विधायक रामेश्वर शर्मा, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी और दो सैन्य अफसर यहां मौजूद रहेंगे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बतौर मिनिस्टर इन वेटिंग प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे, जबकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री के भोपाल से रवाना होने के दौरान मिनिस्टर इन वेटिंग नियुक्त किया है। जम्बूरी मैदान हैलीपेड पर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पीएम के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। जबकि बरकतउल्ला विश्वविद्यालय हैलीपैड पर मंत्री अरविंद भदौरिया और हरदीप सिंह डंग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर पीएम की आगवानी करेंगी। इस दौरान भोपाल एयरपोर्ट पर पीएम आदिवासी मंत्रियों, सांसद और विधायकों से मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित 20 से अधिक नेता यहां मौजूद रहेंगे।
पीएम के साथ मंच पर रहेंगे 8 केंद्रीय मंत्री
जनजातीय सम्मेलन में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी कैबिनेट के आठ सदस्य मौजूद रहेंगे। जिनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद सिंह पटेल, धर्मेंद्र प्रधान और एल मुरुगन मौजूद रहेंगे. इस पहली पंक्ति में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के अलावा शिवराज कैबिनेट के सदस्य मीना सिंह, बिसाहूलाल सिंह, विजय शाह और प्रेम सिंह पटेल बैठेंगे। वहीं संगठन से जुडें लोगों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित सभी मंत्री शामिल रहेंगे।