November 19, 2024

Mahakaal : मैच से पहले भगवान महाकाल की शरण में क्रिकेट खिलाड़ी, भस्‍म आरती में हुए शामिल

उज्जैन,23जनवरी(इ खबर टुडे)। 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्‍टेडियम में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा ए‍क दिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जाना है। इससे पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भगवान महाकाल के दर्शनों के लिए पहुंचे। सूर्यकुमार पहले भस्म आरती में शामिल हुए बाद में गर्भगृह में अभिषेक किया।पंडित भरत और प‍ंंड‍ित ओम ने पूजा करवाई।

जानकारी के अनुसार सूर्य कुमार ने इंदौर में होने वाले न्यूजीलैंड के साथ मैच में जीत और ऋषभ पंत के जल्द स्वस्‍थ होने की कामना की। खिलाड़‍ियों ने नंदी हाल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। आरती के बाद सोला पहनकर गर्भगृह में बाबा का जल से अभिषेक किया।

मैच से पहले सोमवार को सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे। तड़के भस्म आरती में दर्शन के बाद अभिषेक और पूजन किया। उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। वहीं मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया।

रविवार रात को मंदिर समिति को खिलाड़ियों के आने की सूचना मिली थी। इस पर तैयारियां की गईं। सभी को नंदी हॉल में बैठाया गया। भस्म आरती दर्शन के बाद खिलाड़ियों ने गर्भगृह में जलाभिषेक किया।

You may have missed