May 2, 2024

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के कला चेतना मेला में आर्ट एवं पेंटिंग के लिए उमड़े एग्जाम वारियर्स – परीक्षा के बाद आयोजित होगा गीत, संगीत और नृत्य का कला चेतना मेला – विधायक चेतन्य काश्यप

11000 रूपए का प्रथम पुरस्कार कक्षा 9वीं की छात्रा शिखा शर्मा ने जीता

रतलाम,22 जनवरी (इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत रविवार को कला चेतना मेला में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा आयोजित की। इसमें कक्षा 9 से 12 वीं तक के एग्जाम वारियर्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्पर्धा में चुने गए प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, विधायक एवं फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल ने पुरस्कृत किया। समता शिक्षा निकेतन की कक्षा 9वीं की छात्रा शिखा शर्मा ने स्पर्धा का 11000 रूपए का प्रथम पुरस्कार जीता। स्पर्धा के सभी प्रतिभागियों को स्कूल के माध्यम से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

स्पर्धा को संबोधित करते हुए विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के चिंतन का परिणाम है। बच्चों का भविष्य कैसे बने, जीवन में तनाव मुक्त कैसे रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने एग्जाम वारियर्स पुस्कत लिखी है। उन्होने विद्यार्थियों को पुस्तक में परीक्षा को एक उत्सव के रूप में लेने का संदेश दिया है। परीक्षा के पहले तनाव से कैसे मुक्त रहना है, यह भी पुस्तक में बताया गया। विधायक श्री काश्यप ने कहा कि कला प्रेमियों के लिए परीक्षा के बाद चेतन्य काश्यप फाउंडेशन गीत, संगीत और नृत्य का कला चेतना मेला आयोजित करेगा।


भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने कहा कि विधायक श्री काश्यप कभी खेल चेतना मेला तो कभी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों को प्रोहत्साहित करते है। कला चेतना मेला में इतनी संख्या में बच्चों की उपस्थिति इसकी सफलता को दर्शा रही है। बच्चे परीक्षा के भय को मन से निकाल दें। तनाव मुक्त रहेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि पहले खेल चेतना मेला और अब कला चेतना मेला के माध्यम से विधायक श्री काश्यप बच्चों का जीवन उच्चतम स्तर पर जाए, उसका पूरा प्रयास कर रहे है। तनाव में रहने वाला व्यक्ति कभी सफलता प्राप्त नहीं करता इसलिए आप सदैव मस्त रहे। नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि बच्चे निडर और निर्भिक होकर परीक्षा दें। किसी भी तरह से परीक्षा के तनाव को अपने पर हावी नहीं होने दें। तनाव मुक्त रहकर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित ही आप सफलता प्राप्त करेंगे।

आर्ट एंड पेंटिंग स्पर्धा के निर्णायक सुनीता वर्मा, अनुरूप शर्मा, ऋतंम उपाध्याय, कविता बरमेचा, अदिति पाठक, वर्षा जोशी रहे। आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया। भाजपा द्वारा गठित समिति की संयोजक रेखा गौतम, सहसंयोजक दिव्या शर्मा, आरती ठक्कर सहित भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्रीकांत डोसी, सुदीप गोसर, प्रतीक परमार, रवि प्रजापति आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रेखा गौतम ने किया। आभार आरती ठक्कर ने माना।

10 प्रतिभागियों को 1100 रूपए, 25 श्रेष्ठ कला पुरस्कार के रूप में मिली रिस्ट वॉच – आर्ट एंड पेंटिंग स्पर्धा संपन्न होते ही निर्णायको ने विद्यार्थियों की कला को परखा और इसके बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। 11000 रूपए का प्रथम पुरस्कार समता शिक्षा निकेतन स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा शिखा शर्मा को, 5000 रूपए का द्वितीय पुरस्कार नाहर ग्लोबल स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा वसवी कायस्थ एवं 3000 रूपए का तृतीय पुरस्कार एलिट ग्लोबल स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा अवनि जैन को मिला।

दस सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी – आर्ट एंड पेंटिंग स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दस प्रतिभागियों को 1100 रूपए का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। इनमें रेलवे स्कूल के सावन चौहान, रिया कुमारी, गुरू तेगबहादुर स्कूल की कर्णिका परमार, नाहर ग्लोबल स्कूल की काव्य जैन, स्कॉलर हायर सकेंडरी स्कूल की अलीशा शेख, विचक्षण विद्यापीठ की शिवानी निनामा, डिवाइन मर्सी स्कूल से निमित गायकवाड़, नाहर कॉन्वेंट स्कूल से लब्धि कटलेचा, सांई श्री इंटरनेशनल से मोक्ष यादव, समता शिक्षा निकेतन से वंशिका शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

श्रेष्ठ कला के पुरस्कार – श्रेष्ठ कला प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार में रिस्ट वॉच प्रदान की गई। इनमें रतलाम पब्लिक स्कूल की राजेश्वरी राठौड़, जूही पंवार, जैन बालक उ.मा. विद्यालय से फरहाना खातून, सांई श्री इंटरनेशनल एकेडमी से दिव्यानी गिरी, टीया बौरासी, प्रांजल नाथ, अयाती वर्मा, डिंपल पंवार, स्कॉलर हाई सेकेंडरी स्कूल से हिमांशी चौहान, मन्नत, श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल से केशवी भांगू, शौर्य सोलंकी, दक्ष मूणत, ऑनर्स एकेडमी से अफीका खान, निखत बी, मॉर्निंग स्टार स्कूल से अश्विन सोलोमन, न्यू गांधी कॉन्वेंट स्कूल से लक्की राव, श्री जैन एकेडमी से बृजेश्वरी श्याल, ज्योति कॉन्वेंट स्कूल से तुषार प्रजापत, शासकीय उ.मा. विद्यालय से साधना गोयल, श्री मातृ विद्या मंदिर से तन्नू सुरावत, शासकीय जवाहर उ.मा. विद्यालय से चिरायु सोलंकी, गुरू रामदास पब्लिक स्कूल से भूपेंद्रसिंह संेंगर, निर्मला कॉन्वंेट स्कूल से मधुबाला पाटीदार के साथ सेफायर स्कूल से जान्हवी शर्मा शामिल है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds