January 8, 2025

Ratlam/ बैंक ऑफ़ इंडिया बजाज खाना की नवीन शाखा के संग रिश्तों की जमा पूंजी का वादा

WhatsApp Image 2023-12-28 at 9.00.38 AM

रतलाम ,30दिसंबर(इ खबर टुडे)। इस आधुनिक दौर मे जहां बैंकिंग हर किसी की जरूरत है इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए बेहतर ग्राहक सेवा उपलब्ध करवाना ही हमारा ध्येय है। नयी शाखा में हर ग्राहक एक नया उत्साह,उमंग और संतुष्टि महसूस करे हम ये प्रयासरत रहे के सदेव बैंक ऑफ इंडिया का सितारा जगमगाता रहे।

उक्त विचार आंचलिक प्रबंधक उज्जैन अंचल के.बी लाल सर ने बैंक ऑफ इंडिया रतलाम की नयी शाखा के स्थानांतरण के अवसर पर कहें इस अवसर पर बड़ी संख्या मे गणमान्य ग्राहक उपस्थित थे, साथ ही मुख्य प्रबंधक सी पी खत्री, मीनू विश्वकर्मा , आशीष शिकारी, राजेश गौसर, हर्षा देशना, हरीश पालीवाल, प्रमोद महेश्वरी, अशोक मीना,पल्लव व्यास, कंकूराणा,ओमप्रकाश उपस्थित थे

You may have missed