Demanding bribe/रतलाम /लोन पास करवाने के नाम पर बैंक मैनेजर ने की रिश्वत की मांग ,लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
रतलाम,11मार्च(इ खबर टुडे)। शुक्रवार को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आलोट शाखा के मैनेजर को 10 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त की टीम को आरोपी मैनेजर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी।
जानकारी के अनुसार आवेदक बालू सिंह रेवड़िया निवासी ग्राम भीम ने दिनांक 09फरवरी को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की कि उसने सेंटर बैंक ऑफ इंडिया शाखा अलोट जिला रतलाम से KCC और ऋण स्वीकृत कराया था। जब वह ऋण की राशि निकालने बैंक गया तो बैंक मैनेजर मांगीलाल चौहान द्वारा लोन स्वीकृत कराने के नाम पर आवेदक से 15,000 रुपया रिश्वत की माँग की ।
उक्त शिकायत पर आज लोकायुक्त उज्जैन द्वारा ट्रैप आयोजित किया गया । आरोपी बैंक मैनेजर मांगीलाल चौहान को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , बलवीर सिंह यादव व टीम ने आज आवेदक से 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों बैंक के मैनेजर कक्ष में पकड़ा हे। खबर लिखे जाने तक मोके पर कार्यवाही जारी हे।